Home समाज एडवोकेट लखपत बी. मेहता की त्वाचा व देहदान

एडवोकेट लखपत बी. मेहता की त्वाचा व देहदान

0

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ जैन समाज से जुडे लोगों ने समाजिक और मानव कल्याण के अनेक कार्य किए हैं इसी कड़ी में लखपत बी. मेहता सुपत्र स्व. बालचन्द मेहता, निवासी ब्यावर का नाम भी जुड़कर अमर हो गया। लखपत बी. मेहता सीनीयर एडवोकेट का 1 जनवरी, 2025 को जवाहर नगर, जयपुर स्थित निवास पर निधन होगया। मेहता ने जनकल्याण की भावना से अपनी देह तथा त्वाचा का दान किया है। इस कार्य में मेहता परिवार का उदार योगदान रहा है। मेहता की त्वचा को एसएमएस मेडीकाल कॉलेज, जयपुर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की टीम को तथा उनके शरीर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जयपुर के एनाटॉमी विभाग को शोध और अध्ययन के उद्देश्यों के लिए 2 जनवरी 2025 को सौपा गया। इस महान कार्य के सम्पादन में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन, एसएमएस मेडीकल कॉलेज जयपुर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग एवं नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ आर्युवेद, जयपुर के एनाटॉमी विभाग की टीमों का सहारनीय सहयोग रहा। स्व. लखपत बी मेहता की स्मृति में संस्थान परिसर में एक फलदार वृक्ष का वृक्षरोपण किया गया जो मेहता की स्मृति में हमें जनकलयाण हेतु महान कार्य करने हेतु प्ररित करता रहेगा। श्री मेहता के सम्मान हेतु श्रद्वांजली सभा का आयोजन भी किया गया इसमें विभिन्न संस्थायों व सामाजिक व राजनेतिक नेताओं के शौक सन्देश भी आये। इस सभा में आर के मारबल ग्रुप के चैयरमेन अशोक पाटनी, बार कॉन्सिल के पूर्व चैयरमैन योगेश तंवर, मरूधर ओसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष जे.के. सिंघी, वीरेन्द्र डांगी, देहदान के जनक जैन सोशल ग्रुप सेन्टर के अध्यक्ष कमल संचेती, सूरज मारबल के महावीर कोठारी व समाज के अन्य गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version