Home एजुकेशन अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलूरु व भोपाल कैंपस में पीजी , यूजी...

अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलूरु व भोपाल कैंपस में पीजी , यूजी कोर्सेस में प्रवेश शुरू

85 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय अपने दो वर्ष के पोस्ट-ग्रैज्युएट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन एमए प्रोग्राम्स में एमए एजुकेशन, एमए डेवलपमेंट, मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच), एमए अर्ली चाइल्डहुड केअर एवं एजुकेशन शामिल हैं। साथ ही चार वर्षों के बीए ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

 

ये प्रोग्राम अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के बेंगलूरु और भोपाल कैम्पस में चलाए जाएंगे। भोपाल कैंपस में स्नातकोत्तर (2 वर्ष) एम.ए. – एजुकेशन, एम.पी.एच.-मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ। स्नातक (4-वर्ष) -अर्थशास्त्र,अंग्रेज़ी, इतिहास और समाज विज्ञान में बी.ए. ऑनर्स बायोलॉजी में बी.एस-सी. ऑनर्स। बेंगलूरु कैम्पस में स्नातकोत्तर (2 वर्ष) एम.ए. – एजुकेशन, एम.ए. – अर्ली चाइल्डहुड केअर एण्ड एजुकेशन, एम.ए. – डेवलपमेंटस्टडीज़, एम.ए .- अर्थशास्त्र। स्नातक (4-वर्ष) अर्थशास्त्र,अंग्रेज़ी, इतिहास, दर्शन, समाज विज्ञान, दर्शन-राजनीति व अर्थशास्त्र में बी.ए. ऑनर्स प्रोग्राम चलाए जाएंगे।

 

विद्यार्थी हमारे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर 2024 में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जो विद्यार्थी प्रवेश पाना चाहते हैं, वे 14 नवंबर 2024 तक आवेदन करें।

 

बायोलॉजी, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान, इन्फोर्मेशन विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान व सतत विकास में बी.एस-सी. ऑनर्स इन प्रोग्राम्स का लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराते हुए उनमें विषय विशेषज्ञता व सामाजिक प्रतिबद्धता का निर्माण करना है। उन्हें सार्थक करिअर की तलाश के लिए प्रेरित करना और शिक्षा की राह पर आगे बढ़ाना इन कोर्सेस का उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here