Home एजुकेशन अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के डेवलपमेंट लीडरशिप प्रोग्राम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के डेवलपमेंट लीडरशिप प्रोग्राम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

28 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु ने डेवलपमेंट लीडरशिप प्रोग्राम में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा में प्रवेश 2026 की प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। जिनकी आवेदन की अंतिम तारीख मई 31, 2025, लिखित असाइनमेंट और इंटरव्यू जून-जुलाई 2025 कक्षाओं की शुरुआत जनवरी, 2026 का पहला सप्ताह*तिथियाँ संभावित हैं

प्रोग्राम की खासियत, यह डिप्लोमा 11 महीनों का एक पार्ट टाइम प्रोग्राम है। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि एडमिशन लेने वाले लोग अपने मौजूदा काम और अपने जॉब को जारी रखते हुए इसे पूरा कर सकें। तीन सत्रों का यह प्रोग्राम कैम्पस में पढ़ाई और ऑनलाइन लर्निंग का एक बेहतरीन मेल है।

किसे प्रवेश लेना चाहिए? यह प्रोग्राम मध्य से वरिष्ठ स्तर के पेशेवर लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह उन पेशेवर लोगों के लिए है जो डेवलपमेंट सेक्टर में आठ या उससे अधिक सालों का अनुभव रखते हैं और अपनी संस्थाओं में नेतृत्वकारी भूमिका में हैं या जल्दी ही ऐसी भूमिका ग्रहण करने वाले हैं। यह उन लोगों के लिए भी है, जो एन जी ओ, सामाजिक गतिविधियों और जमीनी संस्थाओं में काम कर रहे हैं।

स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट की डायरेक्टर अरिमा मिश्रा ने कहा कि “यह प्रोग्राम डेवलपमेंट सेक्टर के मध्य और वरिष्ठ स्तर के पेशेवरों को विकास के व्यापक परिप्रेक्ष्य में अपने अनुभवों को देखने-समझने और उन्हें लागू करने का मौका देता है।अपने काम को बेहतर ढंग से करने और नेतृत्व की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने में यह प्रोग्राम ऐसे पेशेवरों की मदद करता है।”

एडमिशन लेने वालों के लिए यह प्रोग्राम- भारत में विकास की वास्तविक स्थितियों को प्रभावित करने वाली ऐतिहासिक प्रक्रियाओं और जीवन परिस्थितियों के बारे में अपने नजरिये को ठोस बनाने मेंमददगार होगा, तावे अपना काम बेहतर ढंग से कर सकें। निष्पक्षता, न्याय और टिकाऊपन को बढ़ावा देने वाले विकास के वैकल्पिक दृष्टिकोणों और नतीजों की कल्पना करने में मददगार होगा।समावेशी,परिस्थितियों के अनुकूल होने और सहयोगी संस्थाओं के निर्माण के लिएनेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करने में मददगार होगा।वित्त प्रबंधन, संचार और डेटा एनालिसिस की क्षमताओं में बढ़ोत्तरी करने के लिए मददगार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here