Home एजुकेशन अदिति शर्मा की धमाकेदार एंट्री

अदिति शर्मा की धमाकेदार एंट्री

0

स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नज़र’ में लेकर आईं हैं प्यार का नया मोड़ या फिर बदले की आग

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी शानदार पेशकश ‘जादू तेरी नजर – डायन का मौसम’ के साथ टीवी की दुनिया में तहलका मचाया है। इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी, मिस्टीरियस किरदारों और डार्क ट्विस्ट के साथ दर्शकों का ध्यान तेजी से खींचा है। जैसे-जैसे अच्छाई और बुराई के बीच जंग और भी गहराती जा रही है, शो और भी रोमांचक होने वाला है और अब दर्शकों के पास खुश होने का एक और कारण है।

अदिति शर्मा का ‘जादू तेरी नजर’ शो में शामिल होने का ऐलान हो चुका है, और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि वह किस किरदार में नजर आएंगी? सूत्रों के मुताबिक, वह निर्माता गुल खान के साथ इस सुपरनैचुरल शो में काम करने के लिए तैयार हैं। शो की कहानी पहले से ही काफी रोमांचक और रहस्यमयी है, तो अब ये देखने वाली बात होगी कि अदिति के किरदार से क्या नया मोड़ आता है। क्या वह शो में प्यार, रोशनी लाएंगी, या फिर और भी ज्यादा हलचल मचाएंगी?

अपने शानदार अंदाज और दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अदिति शर्मा के शो में शामिल होने से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने के संकेत मिल रहे हैं। चर्चा ये भी है कि क्या वह शो में विहान और गौरी के बीच एक नया लव ट्राएंगल लेकर आएंगी, जो दोनों के रिश्ते की बुनियाद को हिला कर रख देगा? या फिर उनका किरदार कोई बड़ा राज छुपाए हुए होगा, जो शो की अंधेरी ताकतों से गहरा जुड़ा हो सकता है? कुछ लोग तो यहां तक मान रहे हैं कि अदिति का किरदार ही उस रहस्यमयी भविष्यवाणी की चाबी हो सकता है, जिस पर शो की पूरी जंग टिकी हुई है।

जो भी किरदार अदिति शर्मा निभाएं, एक बात तो तय है, उनके आने से कहानी में और ज्यादा ड्रामा, गहरे जज़्बात और एक नया रहस्य जुड़ने वाला है। जैसे-जैसे ‘जादू तेरी नज़र’ अपने अगले बड़े ट्विस्ट की तैयारी कर रहा है, दर्शकों के लिए ये सुपरनैचुरल सफर और भी रोमांचक होने वाला है। बने रहिए हमारे साथ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version