Home बिजनेस एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए ऋण लागत कम...

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए ऋण लागत कम करने के लिए 2,491 करोड़ की दीर्घकालिक रिफाइनेंसिंग सुविधा प्राप्त की

0

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/: भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी और एसीएमई ग्रुप के प्रमुख व्यवसाय, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स को आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में संचालित अपने 490 मेगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 2,491 करोड़ रुपए की दीर्घकालिक रिफाइनेंसिंग सुविधा मिली है। कंपनी को यह सुविधा 18-20 साल की अवधि के लिए मिली है, जिसका उद्देश्य पुराने ऋण को चुकाना और वित्तीय लागत को कम करना है।

यह रिफाइनेंसिंग (पुनर्वित्त पोषण) एसबीआई और आरईसी से 8.8% की कम औसत ब्याज दर पर हासिल की गई है। इससे न सिर्फ कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत हुई है, बल्कि को-ऑब्लिगर स्ट्रक्चर के तहत आंध्र प्रदेश और पंजाब की इकाइयों को बेहतर क्रेडिट रेटिंग भी मिली है। यह एसीएमई ग्रुप के क्रेडिट अपग्रेड और सभी चालू प्रोजेक्ट्स के लिए कुल ब्याज लागत घटाने के लक्ष्य के अनुरूप है। आंध्र प्रदेश (160 मेगावाट) और पंजाब (30 मेगावाट) के प्रोजेक्ट्स का परिचालन रिकॉर्ड करीब 9 साल का है, जबकि राजस्थान (300 मेगावाट) का प्रोजेक्ट लगभग 3 साल से संचालित हो रहा है।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी, पुरुषोत्तम केजरीवाल ने कहा, “रिफाइनेंसिंग पहल हमारी पूँजी संरचना को अधिक कुशल बनाने और ऋण की लागत को लगातार कम करने की रणनीति के अनुरूप है। वित्तीय अनुशासन और स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से प्रोजेक्ट्स की क्रेडिट रेटिंग बेहतर हुई है। कम ब्याज दर हमें वित्तीय स्थिति मजबूत करने और अगले तीन वर्षों में क्षमता विस्तार की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी।”

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में अग्रणी है, जिसकी संचालन क्षमता 2540 मेगावाट है और अगले तीन वर्षों में 6970 मेगावाट क्षमता प्राप्त करने का मजबूत लक्ष्य है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version