Home बिजनेस आधार हाउसिंग फाइनेंस ने बांटा 8192 करोड़ का लोन

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने बांटा 8192 करोड़ का लोन

0

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्‍त तिमाही और वर्ष के लिए अपने ऑडिटेड वित्‍तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। वित्‍त वर्ष 25 के प्रदर्शन के बारे में आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री ऋषि आनंद ने कहाहमने इस वित्त वर्ष को शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया है, हर तिमाही में बेहतरीन नतीजे देते हुए निम्न-आय वाले हाउसिंग फाइनेंस सेक्‍टर में अपनी अग्रणी स्थिति को बरकरार रखा है। हमारी एयूएम 25,531 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, और इसमें पिछले साल के मुकाबले 21% की शानदार वृद्धि हुई है। हमने 8,192 करोड़ रुपये के लोन बांटे, जो 16% की सालाना वृद्धि के साथ देश में निम्न-आय वाले हाउसिंग फाइनेंस की मजबूत मांग को दिखाता है। वित्त वर्ष 2025 में हमारा कर पश्‍चात लाभ पिछले साल की तुलना में 22% बढ़कर 912 करोड़ रुपये रहा।

इस उद्योग में पिछले साल सरकार के बढ़ते समर्थन और मांग में वृद्धि के कारण उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली है। हमें विश्वास है कि निम्न-आय आवास भारत के हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा, और यह क्षेत्र विस्तार के लिए अच्छी स्थिति में है। हमने 21 राज्यों और 545 जिलों में अपनी पहुंच का विस्तार किया है, जो पूरे भारत में 2,99,000 से ज्यादा ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। इस वर्ष हमने 57 नई शाखाएं खोली हैं, जिससे कुल शाखाओं की संख्या 580 हो गई है।

इस तिमाही में हमने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हमने गुवाहाटी में अपनी पहली शाखा खोलकर पूर्वोत्तर में कदम रखा है। यह कदम हमारे उस लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण है, जिसमें हम कम सुविधा वाले समुदायों को घर का मालिक बनाने में मदद करना चाहते हैं। गुवाहाटी, अपनी बढ़ती अर्थव्यवस्था और जीवंत समुदाय के साथ, हमारे लिए एक खास बाजार है, और हम इसके विकास का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। सरकार के “सभी के लिए आवास” के सपने के साथ मिलकर, हम इस क्षेत्र में और परिवारों के लिए किफायती आवास आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह नई शाखा हमें पूर्वोत्तर के उन ग्राहकों के करीब लाएगी, जिन्हें पहले कम सेवाएं मिलती थीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version