नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऑनलाइन वार्षिक आम बैठक में 5.52 लाख से अधिक शेयरधारकों व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में एजीएम में शामिल होकर शेयरधारकों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पिछला रिकॉर्ड 2023 में हुई एजीएम का था, जिसमें करीब 4.30 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। 2022 में यह संख्या 3.90 लाख रही थी। कोविड महामारी के समय से ही कंपनी वर्चुअल एजीएम करती आ रही है।
लाखों की तादाद में शेयरधारक घर बैठे कंपनी की आमसभा में भाग ले सकें, इसके लिए कंपनी ने कई बड़े तकनीकी इंतजाम किए थे। वीडियो कॉलिंग ऐप ‘जियोमीट’ पर हुई कंपनी की एजीएम में मूक बधिरों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि अधिक से अधिक शेयरधारकों का एजीएम में शामिल होना, कंपनी में शेयरधारकों के विश्वास को दिखाता है। 5.52 लाख से अधिक लोगों का जियोमीट पर जुड़ना एक बड़ी उपलब्धि है।