उदयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एमपीयूएटी, उदयपुर के प्रोफेसर, डॉ. के.के. यादव ने वियतनाम की राजधानी हनोई में कृषि और संबद्ध विज्ञान में नवीन और वर्तमान प्रगति विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के मृदा एवं जल संसाधन प्रबंधन सत्र में “टमाटर की उपज और मृदा के गुणों पर सिंचाई व्यवस्था और हाइड्रोजेल का प्रभाव” शीर्षक से एक शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्हें मृदा विज्ञान विषय में शिक्षण में उत्कृष्टता पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। टमाटर पर दो साल के प्रयोगों के आधार पर डॉ. यादव ने पाया कि “फसल अमृत” नामक हाइड्रोजेल टमाटर की फसल की उपज और मृदा के गुणों में सुधार के साथ-साथ जल उपयोग दक्षता और जल उत्पादकता बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस उपलब्धि पर एमपीयूएटी, उदयपुर के अनुसंधान निदेशक डॉ. अरविंद वर्मा ने डॉ. यादव को बधाई दी और उनके द्वारा किए गए शोध कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय के संपूर्ण शोध समुदाय के लिए गौरव का क्षण है।