जयपुर, दिव्यराष्ट्र/अग्रवाल समाज समिति जयपुर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण , ग्रीन जयपुर समृद्ध जयपुर का आयोजन 26 जुलाई से 26 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है जिसके निमित्त 18 जुलाई को अंबेडकर भवन, आगरा रोड, सुरंग के पास, जयपुर में 51 पौधो का रोपण करके बैठक प्रारम्भ की गई ।
आयोजन के सचिव डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि इस अभियान के तहत शहर भर में एक लाख (1,00,000) पौधे लगाने का संकल्प लय गया है जिसमे कि शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ, एनजीओ, शेक्षणिक संस्थानों के साथ साथ कई सारे व्यापारिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों के सहयोग ये ये कार्य पूरा किया जायेगा । आयोजन के दौरान इन एक लाख पौधों को भिन्न-भिन्न स्थानों पर जैसे कि शैक्षणिक संस्थाएं, धार्मिक स्थल, भिन्न-भिन्न संपूर्ण शहर की समाज समितियां एवं स्थानीय विकास समितियां को साथ जोड़कर के पौधों को रोपित करने हेतु आयोजन हो एवं आयोजनों को भव्य बनाने पर सहमति बनी । इस अवसर पर सामूहिक रूप से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए और सिंगल यूज़प्लास्टिक को प्रयोग में न लेन के लिए शपथ भी दिलाई गयी ।
बैठक के मुख्य अतिथि हेमत सेठिया, जयपुर प्रांत सह संघ संचालक, अग्रवाल समाज समिति जयपुर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाडेवाले, क्षेत्र संरक्षक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से डॉ दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, प्रांत संयोजक नितिन कासलीवाल, रघुवीर प्रसाद अगरवाल, सुभाष अग्रवाल, बीएल नाटियां, लेखराज अग्रवाल, प्रताप भानु, कमल नानुवाला, पार्षद नीरज अग्रवाल, मुकेश जैन, अनिल गुप्ता, विशम्भर , स्थानीय पार्षद एवं शहर के सभी क्षेत्र से पधारे गणमान्य बैठक में मौजुद रहे ।