जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ रामपुरा प्रीमियर लीग (आरपीएल) के दूसरे संस्करण का शुभारंभ 2 जून को पत्रकार कॉलोनी के पास ग्राम रामपुरा में एस.आर. सैनी स्टेडियम में होगा। लीग से जुड़े ओम प्रकाश हरितवाल ने बताया कि आरपीएल टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर होगी और सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर के होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 12-12 ओवर के खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि एलबीडब्ल्यू के अलावा क्रिकेट के सभी नियम टूर्नामेंट में लागू होंगे। टूर्नामेंट में अधिकतम 64 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को 71,000 नगद व ट्रॉफी, उप विजेता को 31,000 नगद व ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज को 5100 नगद व ट्रॉफी ईनाम स्वरूप दी जाएगी।