
दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने गगन मंगल को कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 12 जनवरी, 2026 से प्रभावी हो गई है। गुरुग्राम के रहने वाले गगन मंगल एनएमआईपीएल के लिए कम्युनिकेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह एनएमआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी रिपोर्टिंग वाइस प्रेसिडेंट – इंटरनेशनल कम्युनिकेशंस कैथरिन जाचारी के समक्ष होगी।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हमारे सफर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर निसान मोटर इंडिया में हम गगन का स्वागत करते हैं। उनके पास ऑटोमोटिव कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में व्यापक विशेषज्ञता और भारतीय मीडिया को लेकर मजबूत समझ है। हम अपने ब्रांड रीसर्जेंस को गति दे रहे हैं और एक्साइटिंग प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी में हैं। ऐसे में गगन का नेतृत्व हमारी कम्युनिकेशंस रणनीति को मजबूत करने और भारत में निसान को लेकर मजबूत रुख बनाने में मददगार होगा।’
निसान से जुड़ने से पहले गगन मंगल फॉक्सवेगन इंडिया से जुड़े थे। वहां वह प्रेस एवं मार्केटिंग कम्युनिकेशंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मैनेजमेंट ग्रेजुएट मंगल के पास कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस और मार्केटिंग का 18 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने फॉक्सवेगन और ह्यूंडई समेत अग्रणी ऑटोमोटिव ओईएम के साथ काम किया है।
अपने करियर में मंगल ने प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन रणनीति बनाने, बड़े इवेंट आयोजित करने, ब्रांड स्ट्रेटजी बनाने और कैंपेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपनी पिछली भूमिका में वह कम्युनिकेशंस रणनीति को आकार देने, मीडिया में मजबूती से पक्ष रखने और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मीडिया के साथ संबंधों को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
निसान मोटर इंडिया के कम्युनिकेशंस हेड गगन मंगल ने कहा, ‘विकास एवं बदलाव के सफर में ऐसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर निसान मोटर इंडिया से जुड़कर मैं वास्तव में उत्साहित हूं। निसान के लिए भारत प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है। यहां ब्रांड की प्रासंगिकता, विश्वास एवं ग्राहकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के व्यापक अवसर हैं। मैं भारत में और वैश्विक स्तर पर कंपनी की टीम के साथ मिलकर काम करूंगा, जिससे स्पष्ट, आत्मविश्वास से भरपूर और ग्राहकों को केंद्र में रखने वाली रणनीति बनाई जा सके। इस रणनीति में निसान की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की झलक दिखेगी, साथ ही यह रणनीति भारतीय उपभोक्ताओं के अनुरूप होगी।’
अपनी नई भूमिका में मंगल भारत में निसान के ब्रांड रिसर्जेंस के सफर में अहम भूमिका निभाएंगे। वह आगामी प्रोडक्ट लॉन्च को सपोर्ट करेंगे और कंपनी के कम्युनिकेशंस एवं मीडिया एंगेजमेंट के प्रयासों को मजबूत करेंगे।
इंटरनेशनल कम्युनिकेशंस की वाइस प्रेसिडेंट कैथरिन जाचारी ने कहा, ‘गगन के पास ऑटोमोटिव कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता और भारतीय मीडिया की व्यापक समझ है। हमें भरोसा है कि उनका नेतृत्व निसान के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि भारत में निसान अपने नए और रोमांचक चरण में कदम रखने जा रही है।’


