
यूएसडी और यूरो में ज़ीरो फीस, बेहतर ब्याज और टैक्स में राहत के साथ डिजिटल बैंकिंग का नया अनुभव
दिल्ली, दिव्यराष्ट्र:/ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपना नया ‘आईडीएफसी फर्स्ट ग्लोबल सेविंग्स अकाउंट इन यूएसडी एंड यूरो’ लॉन्च कर दिया है। इसे खास तौर पर विदेश में रहने वाले भारतीयों (एनआरआई) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और गुजरात के गिफ्ट सिटी के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अकाउंट सामान्य घरेलू या एनआरआई सेविंग्स अकाउंट से अलग है और उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो विदेशी करंसी में अपना सेविंग्स अकाउंट ऑपरेट और मेंटेन करना चाहते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट ग्लोबल सेविंग्स अकाउंट के प्रमुख फायदे*
1. 100% वापसी की सुविधा: अकाउंट में जमा राशि और उससे मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से बिना किसी लिमिट या रोक-टोक के विदेश अपने बैंक अकाउंट में भेजा जा सकता है।
2. यूएसडी या यूरो में फंड रख सकते हैं, कोई कन्वर्ज़न रिस्क नहीं और दुनिया में कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. गिफ्ट सिटी से दुनिया में कहीं भी सुविधाजनक, कागज रहित और कुशल डिजिटल ट्रांसफर किया जा सकता है।
4. फंड ट्रांसफर करने पर कोई रेमिटेंस शुल्क नहीं लगता है।
5. एनआरआई के लिए फर्स्ट ग्लोबल सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉज़िट पर टीडीएस नहीं लगेगा।
6. वर्तमान में यूएसडी सेविंग्स अकाउंट पर 4.75% की ब्याज दर उपलब्ध है।
7. हर महीने ब्याज मिलने से ग्राहकों को मासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।
8. एनआरआई और गिफ्ट सिटी ग्लोबल अकाउंट दोनों को एक ही मोबाइल बैंकिंग ऐप से आसानी से देख सकते हैं।
9. एनआरआई और गिफ्ट सिटी बैंकिंग संबंधी जरूरतों के लिए एक ही रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा और एकीकृत बैंकिंग अनुभव मिलता है।
10. आकर्षक दरों पर यूएसडी और यूरो फिक्स्ड डिपॉज़िट का विकल्प मिलता है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हेड- रिटेल लायबिलिटीज़, आशीष सिंह ने कहा, “फर्स्ट ग्लोबल सेविंग्स अकाउंट एनआरआई के लिए भारत में बैंकिंग करने का तरीका पूरी तरह बदलकर रख देगा। इस अकाउंट के जरिए एनआरआई अपने सेविंग्स अकाउंट को यूएसडी या यूरो में रख सकते हैं, बेहतर ब्याज दर पा सकते हैं, बिना कोई फीस रेमिटेंस कर सकते हैं और साथ ही आईडीएफसी फर्स्ट का भरोसेमंद और सुरक्षित डिजिटल अनुभव भी ले सकते हैं। हमारा प्रयास हमेशा से ही यही रहा है कि हम अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से डिज़ाइन करें और यह पेशकश विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए इंटरनेशनल बैंकिंग को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
इस लॉन्च के साथ, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने दुनिया भर में रह रहे हमारे भारतीयों को सशक्त बनाने और उन्हें फॉरेक्स चार्ज में बचत, आसान इंटरनेशनल रेमिटेंस और ग्लोबल फंड मैनेजमेंट में करंसी का आदान-प्रदान करने जैसी सुविधाएँ देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
ग्राहक हमारी वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अकाउंट खोल सकते हैं





