
छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रयोगात्मक कौशल को मिलेगा नया आयाम
जयपुर, दिव्यराष्ट्र*। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर द्वारा नेहरू साइंस सेंटर एवं बॉम्बे एसोसिएशन ऑफ साइंस एजुकेशन, मुंबई के सहयोग से आईआईएसयू सेंटर फॉर साइंटिफिक एंड एक्सपेरिमेंटल स्किल्स डेवलपमेंट की स्थापना की गई है। यह जयपुर का पहला ऐसा केंद्र है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, प्रयोगात्मक दक्षता एवं व्यावहारिक ज्ञान को सशक्त बनाना है।
केंद्र के तत्वावधान में 15 से 17 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय ‘वर्कशॉप ऑन एक्सपेरिमेंटल स्किल्स असेसमेंट एंड सर्टिफिकेशन’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित विज्ञान शिक्षाविद् एवं विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।
कार्यशाला में बॉम्बे एसोसिएशन ऑफ साइंस एजुकेशन, मुंबई से जुड़े प्रतिष्ठित विज्ञान शिक्षाविद् रिसोर्स पर्सन के रूप में शामिल होंगे, जिनमें डॉ. ए.के. राजाराजन, चेयरमैन; डॉ. पी.के. जोशी, पूर्व चेयरमैन; डॉ. हेमंत पांडे, सदस्य तथा डॉ. माला नाइक, सदस्य शामिल हैं। ये सभी विशेषज्ञ अपने दीर्घ अनुभव और विशेषज्ञता के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक कौशल, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं मूल्यांकन प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कार्यशाला के अंतर्गत फैकल्टी सदस्यों को प्रयोग आधारित शिक्षण पद्धतियों का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात केंद्र द्वारा विद्यालयी छात्रों की प्रयोगात्मक क्षमताओं के आकलन हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल विद्यार्थियों को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सपेरिमेंटल स्किल्स’ प्रदान किया जाएगा।
17 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जयपुर के 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह परीक्षा आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के परिसर में आयोजित की जाएगी।
आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर द्वारा स्थापित यह केंद्र न केवल शहर बल्कि प्रदेश में विज्ञान शिक्षा को प्रयोगात्मक और कौशल आधारित दिशा देने की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे भविष्य के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को मजबूत आधार मिलेगा।




