
– इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 834 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री
जयपुर, 13 दिसंबर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में शनिवार को दीक्षांत समारोह का प्रथम चरण आयोजित किया गया। डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने से यह समारोह दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका द्वितीय चरण 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल नगेश कपूर (एसवाईएसएम, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम) शनिवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी ने समारोह की अध्यक्षता की।
पूर्व चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम) को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में 834 स्टूडेंट्स को डिग्री से नवाजा गया, जिनमें 416 बीसीए, 235 बीटेक, 133 एमसीए, 37 एमटेक और 11 पीएचडी डिग्री शामिल थीं। श्रेया को एसईएस गोल्ड मेडल, शायरी अली को डॉ. एस. एम. सेठ मेमोरियल अवार्ड, दिया गुप्ता को चांसलर गोल्ड मेडल, हिमांशी तिवाड़ी को ले कॉर्बूसियर गोल्ड मेडल और शिवाशीष नारायण को राजेश गोयल मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह में इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के तौर पर होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के सीएचआरओ रामकृष्ण व्यामजला, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बिजनेस एचआर हेड (ट्रेड बिजनेस) गिरीश वी, और एनसीसी लिमिटेड के एचआर वाइस प्रेसिडेंट बिक्रम केशोरी नायक उपस्थित थे। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी ने स्वागत भाषण देते हुए यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि एयर मार्शल नगेश कपूर ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप स्वयं को सीखने से कभी मत रोको और निरंतर आगे बढ़ते रहो। आप अपनी नॉलेज का समाज की अच्छाई के लिए उपयोग करो और विजनरी बनो। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सेखों परमवीर चक्र की वीरता को याद करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। अंत में रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र सोमवंशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




