
जयपुर, 4 दिसंबर, 2025: आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने गुजरात सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ “हेल्थ सिस्टम को मज़बूत बनाने” को लेकर पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) का आयोजन करा गया । इस प्रोग्राम का फोकस लीडरशिप को मज़बूत करने, डेटा से एक्शन के तरीकों, डिजिटल हेल्थ रेडीनेस और पब्लिक हेल्थ सिस्टम की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट पर था।
इस प्रशिक्षण में गुजरात के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों—जिनमें GMERS मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, SHSRC और NHM यूनिट शामिल हैं—से मेडिकल ऑफिसर, प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी और पॉलिसी प्लानर सहित कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने बताया, “हेल्थ सिस्टम को मज़बूत करने के लिए लीडरशिप, डेटा इंटेलिजेंस और डिजिटल रेडीनेस की एक मज़बूत नींव की ज़रूरत होती है। गुजरात जैसे तेज़ी से डेवलप हो रहे राज्य के लिए ऐसे एलिमेंट बहुत ज़रूरी होते जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के ज़रिए, हमारा मकसद हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर को डेटा को एक्शन में बदलने, सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने और मज़बूत हेल्थ सिस्टम बनाने के लिए ज़रूरी स्किल और फ्रेमवर्क से लैस करना था।”
पांच दिनों में, पार्टिसिपेंट्स ने इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए लीडरशिप और डिसीजन-मेकिंग, डेटा और इंडिकेटर्स, प्रोग्राम मॉनिटरिंग, और डेटा-टू-एक्शन प्रैक्टिस, डिसीजन सपोर्ट के लिए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डैशबोर्डिंग, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, मैनेजमेंट एक्सरसाइज, और ग्रुप प्रेजेंटेशन, डिजिटल हेल्थ इनोवेशन और हेल्थकेयर में AI के एप्लीकेशन, और जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके प्रेडिक्टिव एनालिसिस जैसे ज़रूरी टॉपिक शामिल थे।
इन सेशन में डॉ. पी.आर. सोडानी, डॉ. विनोद कुमार SV, डॉ. अरिंदम दास, डॉ. गौतम साधु, डॉ. पूर्णेंदु शेखर पांडे, डॉ. प्रवीण श्रीवत्स, और डॉ. वेंकट चंगावल्ली शामिल थे।



