
150 एमबीबीएस स्टूडेंट्स के साथ—साथ पेरेंट्स भी हुए शामिल
जोधपुर, दिव्य राष्ट्र/ मोगड़ा स्थित जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएमसीएच) के एमबीबीएस बैच 2025—26 के स्टूडेंट्स के लिए एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इसके उद्घाटन समारोह में देशभर से यहां एडमिशन लेने वाले 150 स्टूडेंट्स के साथ—साथ उनके पैरेंट्स भी शामिल हुए। प्रोग्राम के तहत मेडिकल स्टूडेंट्स को कॉलेज के रूल्स, रेगुलेशन व व्यवस्थाओं की जानकारी दी जा रही है।
प्रोग्राम की शुरुआत में जेएमसीएच के प्रिंसिपल व कंट्रोलर डॉ. दीपक वर्मा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए मेडिकल एजुकेशन की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इस पेशे से लोगों का विश्वास और आशाएं जुड़ी होती है। कोई भी डॉक्टर लोगों को शारीरिक व मानसिक परेशानी से निकालकर स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है, यही वजह है कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। डॉ. वर्मा ने स्टूडेंट्स से एकाग्रता के साथ स्टडी पूरी करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की अपील की।
जेएमसीएच के चेयरमेन मयंक सिंघी ने बताया कि जेएमसीएच में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए हैंड्स ऑन प्रैक्टिस पर विशेष फोकस किया जाता है, ताकि वे अपने सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया के परिदृश्य में लागू कर सके। एनएबीएल से मान्यता प्राप्त यहां की सेंट्रल लैब एडवांस्ड उपकरणों व अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। मेडिकल कॉलेज के मल्टीमीडिया संसाधन, कंप्यूटर वर्कस्टेशन, ऑनलाइन डेटाबेस, ई-लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम के साथ-साथ यहां के आधुनिक ऑडियो-विजुअल तकनीक व स्मार्ट लेक्चर थिएटर बेहतरीन चिकित्सा शिक्षा के लिए आवश्यक वातावरण प्रदान करते हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी में करीब 10000 पुस्तकों और 50 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के आगामी दिनों में मेडिकल स्टूडेंट्स को आईसीयू, आईसीसीयू, गहन श्वसन देखभाल इकाई, पीआईसीयू, एनआईसीयू, क्रिटिकल केयर बर्न यूनिट की विजिट कराई जाएगी। विभिन्न सत्रों में उन्हें पेशेंट्स व परिजनों के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन बनाने, समाज में मेडिकल ग्रेजुएट्स की भूमिका, हेल्थकेयर प्रोफेशन में एथिक्स, प्रेशर मैनेजमेंट, फर्स्ट एड, बेसिक लाइफ सपोर्ट, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, टाइम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी।




