
एक्सीड अवार्ड से सम्मानित एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड को अपनी प्रमुख सीएसआर पहल फॉर्च्यून सुपोषण के अंतर्गत, खाद्य एवं पेय पदार्थ क्षेत्र की सीएसआर श्रेणी में ‘देश के सबसे युवा दिलों के पोषण में सर्वोत्तम प्रयासों’ के लिए प्रतिष्ठित एक्सीड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा समर्थित 19वें एक्सीड पर्यावरण, मानव संसाधन एवं सीएसआर पुरस्कार एवं सम्मेलन 2025 में प्रदान किया गया। मेफेयर लैगून, भुवनेश्वर में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व सचिव और आईआईसीए के पूर्व महानिदेशक एवं सीईओ डॉ.भास्कर चटर्जी ने एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड की कॉर्पोरेट संचार एवं सीएसआर की वरिष्ठ प्रबंधक प्रिया अग्रवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया।
अंग्शु मलिक, एमडी और सीईओ, एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड ने कहा,”एडब्ल्यूएल में, हमारा मानना है कि सच्ची वृद्धि केवल व्यावसायिक सफलता से नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में हमारे द्वारा उत्पन्न सकारात्मक प्रभाव से मापी जाती है। फॉर्च्यून सुपोषण परियोजना कुपोषण से लड़ने और जागरूकता, पोषण और आजीविका के अवसरों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक्सीड अवार्ड्स 2025 में यह सम्मान हमारे इस विश्वास को पुष्ट करता है कि सतत और समावेशी विकास ही एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र का मार्ग है।”
सतत विकास पहल (एक काम देश के नाम की एक इकाई) द्वारा आयोजित, एक्सीड अवार्ड्स पर्यावरणीय स्थिरता, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) उत्कृष्टता के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने वाली कंपनियों को सम्मानित करते हैं।यह सम्मान फॉर्च्यून सुपोषण परियोजना के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के पोषण और कल्याण में सुधार के लिए एडब्ल्यूएल के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य कुपोषण का मुकाबला करना और भारत में वंचित समुदायों में व्यवहार परिवर्तन लाना है।




