
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: लुब्रिकेंट्स, ग्रीस और स्पेशलिटी ऑयल बनाने वाली अग्रणीकंपनी कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम्स लिमिटेड (बीएसईः 523232) को अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को हाई-परफॉर्मेंस लुब्रिकेंट्स और ग्रीस की आपूर्ति करने हेतु 0.70 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग रु. 6.16 करोड़) के नए निर्यात ऑर्डर मिले हैं।
इस बारे में कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ नवनीत खंडेलवाल ने कहा, हमारा बढ़ता ऐक्सपोर्ट पोर्टफोलियो दिखाता है कि अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक हमारे उत्पादों पर कितना भरोसा करते हैं। ये नए ऑर्डर हमारी वैश्विक मौजूदगी को मज़बूत करने की दिशा में एक और कदम हैं। हम बेहतरीन क्वालिटी देने और समय पर काम पूरा करने के लिए समर्पित हैं, और इस तरह से हम अपने ग्लोबल फुटप्रिंट को बढ़ाना जारी रखेंगे।’
ये ऑर्डर मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में पूरे होने वाले हैं, जिससे कंपनी का ऐक्सपोर्ट पोर्टफोलियो तथा वैश्विक उपस्थिति और अधिक मज़बूत होगी। इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ, कंपनी की कुल ल्यूब्स व ग्रीस ऑर्डर बुक लगभग रु. 19.36 करोड़ (लगभग यूएसडी 2.3 मिलियन) हो गई है, जिसमें घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के ऑर्डर शामिल हैं।
कंपनी अपना ध्यान निरंतर गुणवत्ता, उत्कृष्टता, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर केन्द्रित रखती है इसी कारण उसे दुनिया भर में लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते बनाने में मदद मिली है। नए ऐक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम की बढ़ती पहचान व मांग को दर्शाते हैं; खासकर उन इलाकों में जहां इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट की खपत लगातार बढ़ रही है।






