
जयपुर, 14 अक्टूबर। कुचामन सिटी में गत दिनों आयोजित नेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए। टीम ने अपनी प्रतिभा और टीम भावना का परिचय देते हुए यहां पांच स्वर्ण पदक, दो रजत पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। यही नहीं, टीम के एक सदस्य को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार भी प्रदान किया गया और टीम ट्रॉफी में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता में टीम के आर्यन शर्मा ने -64 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। यशवीर सिंह शक्तावत (-50 किग्रा), हिम्मत सिंह (-68 किग्रा), संयम (-84 किग्रा) और केशव रॉय (+84 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीतकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं मोहित सैनी (-55 किग्रा) और प्रद्युम्न (-75 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किए।
विशेष रूप से संयम ने अपने वर्ग में न सिर्फ स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत सफलता हासिल की, बल्कि टीम कोच और रेफरी की भूमिका निभाते हुए पूरी टीम को मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके नेतृत्व और अनुभव ने टीम को सामूहिक सफलता की ओर अग्रसर किया, जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी गई।