
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: जिम्मेदार ज्वेलर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने न्यूजीलैंड में अपने कारोबार के विस्तार की गर्व के साथ घोषणा की है। न्यूजीलैंड में कंपनी के पहले शो-रूम का शुभारंभ ऑकलैंड के बॉटनी टाउन सेंटर में किया गया। नए शो-रूम का उद्घाटन ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना के परिप्रेक्ष्य में एक अहम मील का पत्थर है, जिससे 14 देशों में असाधारण शिल्पकला और सेवा उपलब्ध कराते हुए कंपनी की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित होती है।
नए शो-रूम का उद्घाटन न्यूजीलैंड के इमरजेंसी मैनेजमेंट, पुलिस, स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन मंत्री मार्क मिशेल ने किया। इस अवसर पर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस चेयरमैन के.पी. अब्दुल सलाम, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) शामलाल अहमद; वरिष्ठ निदेशक (सीनियर डायरेक्टर) सी मयंकुट्टी; मलाबार ग्रुप के कार्यकारी निदेशक (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स) निशाद ए.के और के.पी. वीरनकुट्टी; विनिर्माण प्रमुख फैसल ए.के., वित्त और प्रशासन विभाग के डायरेक्टर अमीर सी.एम.सी; मलाबार ग्रुप के चीफ डिजिटल ऑफिसर शाजी काक्कोडी; सीनियर मैनेजमेंट के अन्य सदस्य, मूल्यवान ग्राहक और शुभचिंतक उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत न्यूजीलैंड की स्थानीय परंपराओं का सम्मान करते हुए पारंपरिक माओरी करा किया प्रार्थना के साथ हुई।
इस शानदार मौके पर अपने बयान में मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम.पी. अहमद ने कहा,“ब्रांड की वैश्विक विस्तार योजना में यह ऐतिहासिक छलांग है क्योंकि इस तरह कंपनी ने 14वें देश में अपने कारोबार का विस्तार किया है। भरोसा, परंपरा, जिम्मेदारी और शानदार वास्तुकला को लेकर अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के साथ हमारा लक्ष्य न्यूजीलैंड के ज्वेलरी मार्केट में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के लिए केवल एक उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय आभूषण कला की सदियों पुरानी परंपरा को मिली वैश्विक पहचान का प्रमाण भी है।”
नए शोरूम के शुभारंभ को लेकर मलाबार ग्रुप के वाइस चेयरमैन के.पी. अब्दुल सलाम ने कहा, “न्यूजीलैंड में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का प्रवेश उसके वैश्विक ग्रोथ प्लान में एक अहम उपलब्धि है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। विभिन्न संस्कृति के लोगों को मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की विविधता, कलात्मकता और परंपरा को सेलिब्रेट करते देखना सुखद है।”
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर शामलाल अहमद ने कहा, “न्यूजीलैंड में कारोबार के विस्तार के साथ मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का विशिष्ट आभूषण संग्रह और बेहतरीन सर्विस गहना पसंद करने वाले लोगों के एक नए वर्ग तक पहुंच गया है। न्यूजीलैंड में नए शो-रूम वेलिंगटन, हैमिलटन और क्राइस्टचर्च में खोले जाएंगे। ब्रांड की ऑस्ट्रेलिया में और शो-रूम खोलने और फिजी में उपस्थिति बढ़ाने की भी योजना है।”