
प्रकृति और विज्ञान का संगम — आधुनिक भारतीय महिला के लिए नया स्किनकेयर वादा
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*/हिमालया वेलनेस ने अपनी ब्यूटी कैटेगरी में अगला कदम बढ़ाते हुए हिमालया टर्मरिक रेंज के लिए नये और आकर्षक अभियान “अनस्पॉट योर नेचुरल ग्लो” की शुरुआत की है। यह पहल 8 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल टर्मरिक डे के उपलक्ष्य में की गई है।
मशहूर अभिनेत्री और युवा आइकन मिथिला पालकर को दर्शाता यह केंपेन, हिमालया की ‘टर्मरिक रेंज की प्रगति का प्रतीक है।
हिमालया की टर्मरिक रेंज, जिसमें एक सौम्य फेसवॉश, प्रभावी सीरम और डार्क स्पॉट क्लीयरिंग क्रीम शामिल हैं, को विशेष रूप से स्किनकेयर से जुड़ी उन सामान्य समस्याओं जैसे- डार्क स्पॉट्स और असमान त्वचा टोन को दूर करने के लिए तैयार किया गया है।
राजेश कृष्णमूर्ति, बिज़नेस डायरेक्टर – कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन, हिमालया वेलनेस ने कहा, अध्ययनों से पता चलता है कि 80 फीसदी भारतीय महिलाएं असमान त्वचा टोन और डार्क स्पॉट्स की समस्या से परेशान है। यह रेंज हमारी इसी जरूरत का जवाब है – प्रकृति और विज्ञान का ऐसा संगम जो न केवल डार्क स्पॉट्स को साफ करता है बल्कि त्वचा की प्राकृतिक चमक को भी उजागर करता है।”
मिथिला पालकर ने कहा, “मैं इस विचार से गहराई से जुड़ी हूं कि अपनी प्राकृतिक त्वचा का जश्न मनाया जाए। आज जब दुनिया फिल्टर्स और परफेक्शन की दीवानी है, हिमालया का यह संदेश ताजगी और सशक्तिकरण का अहसास कराता है।”
इस लॉन्च के साथ, हिमालया वेलनेस सिर्फ़ ब्यूटी कैटेगरी में कदम ही नहीं रख रहा, , बल्कि उसे नए मायने भी दे रहा है। टर्मरिक रेंज स्किनकेयर से कहीं बढ़कर है; यह प्रामाणिकता, आत्मविश्वास और प्रकृति-प्रदत्त सुंदरता की ओर एक कदम है।