
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है और एक दशक में पहला बैंक है जिसे यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिला है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज अपने महीनेभर चलने वाले त्योहारों के अभियान ‘एयू हार्ट टू कार्ट’ की शुरुआत की। यह अभियान ग्राहकों की हर फेस्टिव विशलिस्ट को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, गिफ्ट वाउचर, अश्योर्ड रिवॉर्ड्स और क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर मर्चेंट ईएमआई विकल्प उपलब्ध हैं।
ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन (नवरात्रि से दिवाली तक) इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल, शॉपिंग, डाइनिंग, एंटरटेनमेंट और अन्य श्रेणियों में ₹1 लाख से अधिक की बचत का लाभ मिलेगा।
शॉपिंग सेविंग्स हाइलाइट्स:
· क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और हायर पर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ₹15,000 तक की बचत
· रियलमी और वीवो स्मार्टफोन पर ₹4,000 तक की छूट
· बिगबास्केट, ब्लिंकिट, जेप्टो, फ्लिपकार्ट होलसेल और स्विगी इंस्टामार्ट पर किराने की खरीद पर 15% तक बचत
· स्विगी, ज़ोमैटो और ईजीडाइनर पर डाइनिंग पर 15% तक की छूट
· अजीयो, अजीयो लक्स और टाटा क्लिक पर 10% तक की बचत
· यात्रा, मेकमाइट्रिप, अडानी वन, इंडिगो, इक्सिगो, ईजमायट्रिप और पेटीएम फ्लाइट्स पर ₹10,000 तक की बचत
· सिनेपोलिस और पीवीआर आईनॉक्स पर 50% तक की छूट
· ज्वेलरी शॉपिंग पर ₹25,000 तक के अमेजन वाउचर
नवरात्रि और दशहरा विशेषः
· डेली क्रेडिट कार्ड ऑफ़र्स: स्विगी, इंस्टामार्ट और अजीयो पर 15% तक की छूट
· अष्टमी और नवमी (दिन 8 और 9): क्रेडिट कार्ड ईएमआई खरीद पर प्रोसेसिंग शुल्क शून्य
· दशहरा (दिन 10): जेप्टो पर 15% छूट और अगले दिन डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर डाइनिंग पर 25% छूट
एयू 0101 ऐप एक्सक्लूजिव्स
· रीचार्ज, बिल पेमेंट और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर अमेजन वाउचर। बिज़नेस ग्राहकों के लिए क्यूआर और साउंडबॉक्स पर एक्सक्लूसिव अमेजन वाउचर।
फेस्टिव असेट ऑफरः
· गोल्ड लोन: प्रोसेसिंग शुल्क पर 100% छूट
· होम लोन: प्रोसेसिंग शुल्क पर 0.25% छूट
· माइक्रो बिज़नेस लोन: प्रोसेसिंग शुल्क पर 0.25% छूट
· व्हीकल लोन: प्रोसेसिंग शुल्क पर 50% छूट
· रेमिटेंस: USD ट्रांसफ़र पर कार्ड रेट्स में विशेष छूट
· लॉकर: नए लॉकर अलॉटमेंट पर चुनिंदा ग्राहकों के लिए ₹250 का Amazon वाउचर
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर एवं डिप्टी सीईओ उत्तम तिबरेवाल ने कहा, “‘एयू हार्ट टू कार्ट’ लॉन्च करते हुए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पहल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसके कारण हाल ही में जीएसटी में कटौती हुई है। यह बदलाव निश्चित रूप से त्योहारों की रौनक को बढ़ाएंगे और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेंगे, जिससे देशभर के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। हमें विश्वास है कि यह कदम हमारे ग्राहकों की क्रय शक्ति को और बढ़ाएगा, जिससे वे इस फेस्टिव सीजन को और अधिक खुशी और आत्मविश्वास के साथ मना सकें।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर एक्सक्लूसिव ऑफ़र्स से लेकर, सेविंग्स और करंट अकाउंट्स पर रिवॉर्ड्स, एयू 0101 ऐप पर रोमांचक बेनिफिट्स और लोन पर फेस्टिव वेवर्स तक – ‘एयू हार्ट टू कार्ट’ हमारे ग्राहकों की पूरी बैंकिंग जर्नी को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमारा फोकस विश्वास के साथ वास्तविक रिवॉर्ड्स देने, प्रगति के अवसर बनाने और बैंकिंग को सबके लिए रिवार्डिंग, समावेशी और सार्थक बनाने पर है।”
विस्तृत ऑफ़र्स जानने के लिए विज़िट करें: offers.aubank.in (नियम एवं शर्तें लागू। ऑफ़र्स कार्ड वेरिएंट के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।)