Home Finance एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष ‘26 की पहली तिमाही में 21.5%...

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष ‘26 की पहली तिमाही में 21.5% की वृद्धि दर्ज की

31 views
0
Google search engine

मुंबई; दिव्यराष्ट्र/भारत की अग्रणी साधारण बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष ‘26 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा की। कंपनी ने 21.5% की कुल वृद्धि दर्ज की गई, जो उद्योग (प्राइवेट एंड शाही) की 6.2% की वृद्धि से काफी अधिक है। इस तरह कंपनी देश में सबसे तेज़ी से वृद्धि दर्ज करने वाली साधारण बीमा कंपनियों में से एक बन गई है।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, नवीन चंद्र झा ने कहा, “हमने सभी प्रमुख मानकों पर निरंतर वृद्धि के साथ वित्त वर्ष ‘26 की शुरुआत शानदार तरीके से की है। हमारा जीडब्ल्यूपी 3250 करोड़ रुपये रहा, जो ग्राहकों के भरोसे और तेज़ क्रियान्वयन के साथ संतुलित विकास और लाभप्रदता पर ध्यान केंद्रित करने की नीति को दर्शाता है। बीमा उद्योग तेज़ी से विकसित हो रहा है, जिसका निर्माण बढ़ती जागरूकता, नियामकीय गति और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते उपयोग के ज़रिये हो रहा है।” एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के सीएफओ, जितेंद्र अत्रा ने कहा, “वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट है प्रमुख वित्तीय मानकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। निजी उद्योग की तुलना में 3.5 गुना की वृद्धि के बावजूद, हमारे हानि अनुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो अनुशासित अंडरराइटिंग, जोखिम प्रबंधन, मज़बूत व्यावसायिक पोर्टफोलियो और लागत दक्षता को दर्शाता है। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here