Home Food & Drink सनफीस्ट मॉम्स मैजिक की ‘भारत में गोद लेने’ की पहल

सनफीस्ट मॉम्स मैजिक की ‘भारत में गोद लेने’ की पहल

49 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: आईटीसी लोकप्रिय ब्रांड सनफीस्ट मॉम्स मैजिक, बीते कई सालों से सिर्फ एक स्वादिष्ट बिस्कुट ही नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर लोगों की जिंदगी में शामिल रहा है। यह ब्रांड सच्चे अर्थ में मां बनने के अनुभव को प्रदर्शित करता है। मॉम्‍स मैजिक का मानना है कि हर बच्चे की जिंदगी में मां की भूमिका एक “वॉर्मेस्ट सुपरपावर” की होती है। इसी विश्वास के साथ, इस साल मॉम्स मैजिक ने ‘भारत में गोद लेने’ के प्रयासों को बढ़ावा देने की एक नेक पहल शुरू की है। ‘नो मोर मिस्‍ड काॅल’, ‘हग हर मोर’ और ‘विल ऑफ चेंज’ जैसे सफल अभियानों के बाद, ब्रांड ने एक बार फिर गोद लेने वाली माताओं के प्रति समाज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती दी है, ताकि उन्हें वह सम्मान और एक समान स्वीकृति मिल सके जिसकी वे हकदार हैं।

इस पैनल में सौमेता मेधोरा, सचिव, द इंडियन सोसाइटी फॉर स्पॉन्सरशिप एंड एडॉप्शन (ISSA), अभिनेत्री मंदिरा बेदी, आईटीसी फूड्स के चीफ डिजिटल मार्केटिंग ऑफिसर शुवदीप बनर्जी, प्रख्यात फिल्म निर्माता और आगामी फिल्म ‘डियर मां’ के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी और इस फिल्‍म में मुख्य भूमिका निभा रही लोकप्रिय अभिनेत्री जया आहसन शामिल थीं। इन प्रतिष्ठित पैनलिस्टों ने रूढ़िवादी विचारों को तोड़ने, सभी को साथ लाने की भावना को बढ़ावा देने तथा गोद लेने की प्रक्रिया को सुगम बनाने में अथॉरिटी और एन.जी.ओ संगठनों की भूमिका जैसे विषयों पर मार्मिक चर्चा की। साथ ही, उन्होंने इस विषय से जुड़े अपने निजी अनुभवों को भी साझा किया, जिससे यह बातचीत और भी प्रभावशाली बन गई।

आईटीसी – फूड्स डिवीजन के चीफ डिजिटल मार्केटिंग ऑफिसर शुवदीप बनर्जी ने इस अवसर पर कहा, “मॉम्स मैजिक में, हम हमेशा से मां के प्यार की असाधारण शक्ति का सम्‍मान करते हैं। फिल्म ‘डियर मां’ के साथ इस सार्थक सहयोग के जरिए, हम गोद लेने को लेकर बेहद जरूरी बातचीत शुर करना चाहते हैं और उन सभी माताओं के साथ एकजुटता दिखाना चाहते हैं जो एक बच्चे की जिंदगी में जादू भरती हैं – चाहे वह शानदार सफर कैसे भी शुरू हुआ हो। हम साथ मिलकर मातृत्व के हर रूप के लिए अधिक स्वीकृति, सहानुभूति पूर्ण और सभी को जोड़ने की भावना जगाने की उम्मीद करते हैं।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here