जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के ऑफिस ऑफ सस्टेनेबिलिटी एंड ग्रीन प्रैक्टिसेस की ओर से “मिट्टी की सुरक्षा हेतु सस्टेनेबल फ्यूचर” विषय पर वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी-15) – “स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा” के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम के महम यूनिवर्सिटी के पार्किंग क्षेत्र में अनेक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. मंजरी राय, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र सोमवंशी, एसोसिएट डीन (रिसर्च) डॉ. उदित मामोदिया, तथा आर एंड डी सेल के सदस्य डॉ. अशीष अवाशी, हेमंत के. उपाध्याय और डॉ. प्रेरणा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
इस अभियान में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर, स्टाफ तथ स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। यह अभियान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा पर्यावरणीय जागरूकता एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक प्रयास साबित हुआ।