Home एंटरटेनमेंट स्पेशल ऑप्स 2 में ताहिर भसीन ने के के मेनन से सीखी...

स्पेशल ऑप्स 2 में ताहिर भसीन ने के के मेनन से सीखी ज़िंदगी की क्लास

36 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: जब दुश्मन पर्दे के पीछे से चुपचाप हमला करता है, तो उसे पहचानने और रोकने के लिए सिर्फ एक नाम याद आता है — हिम्मत सिंह। जियोहॉटस्टार ने ‘स्पेशल ऑप्स सीज़न 2’ का दमदार ट्रेलर लॉन्च किया है, जिसमें रियल कहानी और थ्रिल का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। के के मेनन एक बार फिर रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के अपने प्रतिष्ठित किरदार में लौट रहे हैं — और इस बार मिशन पहले से कहीं ज्यादा गंभीर, उलझा हुआ और खतरनाक है।

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी एक ऐसे अस्थिर वैश्विक माहौल में रची गई है, जहाँ अब युद्ध मैदानों पर नहीं, डिजिटल क्लाउड में लड़े जाते हैं। दुश्मन हमारे ही बीच छिपा होता है — हमारे डेटा में, हमारी आदतों में। जब सुनियोजित साइबर हमले देश की स्थिरता को झकझोरने लगते हैं, तब हिम्मत सिंह और उनकी स्पेशल टीम एक ऐसी जंग में उतरते हैं, जहाँ न बारूद होता है, न आवाज़ — लेकिन असर पूरे देश को हिला देता है।

‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नज़र आने वाले ताहिर राज भसीन बताते हैं कि के के मेनन जैसे अनुभवी कलाकार के साथ काम करना उनके लिए कितना खास अनुभव रहा। ताहिर कहते हैं, “के के सर के साथ काम करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात थी। मैं बचपन से उन्हें स्क्रीन पर देखता आया हूं — चाहे वो हीरो हों या विलन, हर किरदार में जान डाल देते हैं। हिम्मत सिंह के किरदार में उनका ठहराव, ह्यूमर और सख्ती – सब कुछ बेजोड़ है। लोगों की उनसे वही उम्मीदें हैं, और मेरा चैलेंज था कि मैं उनके सामने एक ऐसा किरदार निभाऊं, जो शांत हो लेकिन असरदार हो।”

वह आगे कहते हैं, “मैंने के के सर से सेट पर अभिनय सीखा और सेट के बाहर ज़िंदगी के सबक। उनकी सादगी और धैर्य वाकई प्रेरणादायक हैं। उनके साथ बैठकर बातें करना किसी मास्टरक्लास से कम नहीं होता – हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है।”

जैसे-जैसे ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी आगे बढ़ती है, दर्शकों को ताहिर का एक बिल्कुल नया रूप देखने को मिलेगा। यह किरदार उनके एक्टिंग करियर में एक नया अध्याय जोड़ेगा – एक ऐसा किरदार जो उन्हें चुनौती देगा और उनके अभिनय की एक नई परत को उजागर करेगा। जासूसी की इस दुनिया में ताहिर अब हर चाल सोच-समझकर चलने को तैयार हैं।

~ ‘स्पेशल ऑप्स 2’ – देखिए फर्ज़ और फरेब की सबसे बड़ी जंग, 11 जुलाई से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर ~

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here