Home एजुकेशन मेधा सम्मान समारोह में 35 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

मेधा सम्मान समारोह में 35 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

111 views
0
Google search engine

 

मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी परिसर में हुआ प्रेरणादायक आयोजन लक्ष्मणगढ़ (सीकर): मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़ में आज एक भव्य मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 35 विद्यालयों के कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम उन छात्रों के सम्मान में आयोजित किया गया, जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का परिचय दिया है।इस विशेष समारोह के मुख्य अतिथि सीताराम जाट (आईएएस), निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान सरकार थे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल अंक अर्जित करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण, नवाचार और शोध के क्षेत्र में योगदान देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष भारद्वाज ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा,
“यह मंच विद्यार्थियों के आत्मबल और आत्मविश्वास को नई दिशा देगा। हमारी यूनिवर्सिटी नारी सशक्तिकरण, उत्कृष्ट अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए समर्पित है। हम चाहते हैं कि छात्र सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अनुसंधान के क्षेत्र में भी सक्रिय हों। हमारे शिक्षकों का मार्गदर्शन सदैव आपके लिए उपलब्ध है।”उन्होंने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहना चाहिए और प्रतिस्पर्धा केवल स्वयं से करनी चाहिए, ताकि हर दिन खुद को बेहतर बनाया जा सके।समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह और प्रेरणा देखने को मिली। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चाचिवाद बड़ा, सीकर की छात्रा बबिता ने कहा,
“यहाँ आने से पहले मुझे केवल नीट या रीट के बारे में ही जानकारी थी, लेकिन मोदी यूनिवर्सिटी विज़िट करने के बाद महसूस हुआ कि रिसर्च भी छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।”कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की आधुनिक प्रयोगशालाओं, शोध सुविधाओं और अत्याधुनिक संसाधनों का भ्रमण भी करवाया गया। कई छात्रों ने यहाँ की शैक्षणिक व अनुसंधान संरचना को देखकर गहरी रुचि दिखाई और भविष्य में यहाँ अध्ययन की इच्छा जताई।यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए नए आयामों की खोज और आत्मविकास की दिशा में एक प्रेरक प्रयास सिद्ध हुआ। अभिभावकों और शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के इस नवाचारी प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में और भी विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here