Home एजुकेशन एलन टैलेंटेक्स: स्टूडेंट्स को मिलेगी 1.25करोड़ के कैश प्राइज और 250 करोड़...

एलन टैलेंटेक्स: स्टूडेंट्स को मिलेगी 1.25करोड़ के कैश प्राइज और 250 करोड़ की स्कॉलरशिप

118 views
0
Google search engine

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कीओर से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए देश की बड़ी परीक्षाओं में से एक एलन टैलेंटेक्स के 12वें एडिशन की घोषणा एलन संकल्प में की गई। यहां टैलेंटेक्स-2026 की बुकलेट, वेबसाइट व पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी, डॉ.बृजेश माहेश्वरी, एचओडी पीबी सक्सेना सहित संस्थान के सीनियर मेंबर मौजूद रहे।

इस अवसर पर निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि टैलेंटेक्स प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके कॅरियर को संवारने के लिए सशक्त मंच है। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं। शुरुआत से अब तक एलन टैलेंटेक्स में 18.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होने वाली इस परीक्षा में कक्षा 5 से 10 तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। परीक्षा 5 व 12 अक्टूबर को होगी। 30 जून तक आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस में विशेष छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि टैलेंटेक्स मेंस्टूडेंट्स को नेशनल व स्टेट रैंक के साथही 1.25 करोड़ के कैश प्राइज तथा 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। टैलेंटेक्स ऑफलाइन में 4750 कैश प्राइज दिए जाएंगे। इसके साथही एलन क्लासरूम एवं डिजिटल कोर्सेज में एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पिटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा।

एलन के वाइस प्रसीडेंट एवं टैलेंटेक्स के नेशनल हेड पंकज अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हों। देश में एलन के किसी भी सेंटर पर प्रवेश लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here