Home Fashion जयपुर में कैलिफोर्निया फैशन वीक में सजी सांस्कृतिक और फैशन की अनूठी...

जयपुर में कैलिफोर्निया फैशन वीक में सजी सांस्कृतिक और फैशन की अनूठी झलक

161 views
0
Google search engine

जयपुर में कैलिफोर्निया फैशन वीक में सजी सांस्कृतिक और फैशन की अनूठी झलक

देश की नई पीढ़ी के उभरते डिजाइनर्स को मिला कलिफोर्निया फैशन वीक का मंच

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 03 मई: गुलाबी नगर जयपुर में एक शानदार आयोजन ‘कलिफोर्निया रनवे फैशन वीक’ के पहले सीजन का आगाज़ हुआ। जिसमें राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और फैशन की आधुनिकता का अद्वितीय संगम देखने को मिला। फैशन इंडस्ट्री में उभरते, यांग और क्रिएटिव टैलेंटस ने इस शो में अपने परिधानों में इन्द्रधनुष के रंगो के समागम से इस आयोजन को बहुत ही यूनिक बना दिया।आयोजक, अनमोल सिंह और मानसी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में कई विशेष अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें पूजा मक्कड़, डॉ. गोविंद सिंह, जीतेंद्र डागर और अनूप चौधरी शामिल थे।

शो में उभरते डिजाइनर्स जीत ठाकुर, अस्मि अंतिल, फरमान खान, आलोक अग्रवाल, बख्श अली, विष्णु पी.एम. और जयपुर के रोशन शर्मा ने अपनी रचनाओं को पेश किया। जिसमें आधुनिक शहरी स्टाइल, वेस्टर्न, इंडियन, ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न से लेकर पारंपरिक शादियों के कलेक्शन तक सब कुछ शामिल था। शो का निर्देशन मनोज सोनी और हर्ष गौतम ने किया व जयपुर वेडिंग स्टोर के रोशन शर्मा और हेमंत लालवानी इस शो के प्रत्युतकर्ता रहे। शो में जितेश धवन ने बैकस्टेज की जिम्मेदारियां संभाली और फोटोग्राफी अश्विन व्यास और अक्की ने संभाली।

कार्यक्रम में वंशिका चंदेल ने शो स्टॉपर के रूप में मंच पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की। उनके साथ ज़रा शेख, मोनिका स्वामी और मीनाक्षी ने सुपर मॉडल्स के रूप में रैंप पर जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रमुख मॉडल्स में शिल्पी सिंह, हरजीत कौर, खुशी चाहर, कीर्ति थापा, प्राप्ति शेरावत, पलक शर्मा, स्वीटी चौधरी, रिदम त्यागी, आयुषी, क्रिस्टीना, और ज्योति यादव रहीं। इन सभी ने अपनी खूबसूरत से डिज़ाइनरों की पोशाकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सीजन का एक खास आकर्षण, ब्रांड एम्बेसडर निया चौहान थी, उनकी भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया, जो नई पीढ़ी के डिजाइनर्स और फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कैलिफोर्निया रनवे फैशन वीक इस बार सिर्फ फैशन का जश्न नहीं, बल्कि नए टैलेंट को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here