जयपुर, मार्च, 2025.
आज सामाजिक समरसता गतिविधि जयपुर के अंतर्गत श्री हनुमान भक्त मंडल मानसरोवर, जयपुर के तत्वावधान में महिला दिवस एवं होली के पावन अवसर पर मातेश्वरी महादेव मंदिर, मानसरोवरमें महिला भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री अजय जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मानसरोवर एवं पटेलनगर की 17 भजन मंडलियों ने भाग लिया एवं बड़ी उत्साह के साथ भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए गये।
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य श्री सतीश जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और डॉ मधुलता एवं डॉ कुसुमलता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ मधुलता ने पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला एवं हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए महिलाओं से आगे आने के लिए आव्हान किया। अन्य समसामयिक विषयों पर अपने उदगार उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर महानगर समरसता संयोजक महेश भारद्वाज और महानगर कार्यवाह श्री दुर्गेशजी, भाग प्रचारक सचिनजी, नगर संघसंचालक श्री शिव कुमार जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।