Home Automobile news ओला इलेक्ट्रिक ने ऑल-न्यू रोडस्टर एक्स सीरीज़ के साथ मोटरसाईकल सेगमेंट में...

ओला इलेक्ट्रिक ने ऑल-न्यू रोडस्टर एक्स सीरीज़ के साथ मोटरसाईकल सेगमेंट में हलचल मचाई

24 views
0
Google search engine

74,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी मूल्य में 5 वैरिएंट पेश किए

अलवर , दिव्यराष्ट्र/ भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपनी रोडस्टर एक्स सीरीज़ के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल सेगमेंट में प्रवेश किया। ये मोटरसाईकल बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ राईडिंग का रोमांचक अनुभव प्रदान करती हैं। कंपनी के स्केलेबल मोटरसाईकल प्लेटफॉर्म पर बनाई गई रोडस्टर एक्स सीरीज़ में रोडस्टर एक्स को 74,999 रुपये, 4.5केडब्ल्यूएच रोडस्टर एक्स+ को 1,04,999 रुपये और 9.1केडब्ल्यूएच रोडस्टर एक्स+ (4680 भारत सेल के साथ) को 1,54,999 रुपये में बाजार में उतारा गया है। ये हर चार्ज में 501 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज प्रदान करती हैं।
ऑल-न्यू रोडस्टर एक्स 2.5केडब्ल्यू एच 3.5केडब्ल्यूएच और 4.5 केडब्ल्यूएच वैरिएंट्स में क्रमशः 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 94,999 रुपये में पेश किया गया है। रोडस्टर सीरीज़ में 3 साल/50,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिलती है। रोडस्टर सीरीज़ की डिलीवरी मार्च के मध्य से शुरू होगी।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारत में मोबिलिटी के लिए मोटरसाईकल सबसे अहम भूमिका रखती हैं। हमारी इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल भारत में मोबिलिटी को इलेक्ट्रिक बनाने की मुहिम को और ज्यादा तेज करेंगी। स्कूटर बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ाने के बाद हम अपनी रोडस्टर सीरीज़ की मोटरसाईकल लेकर आए हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की मुहिम को और ज्यादा तेजी से आगे बढ़ाएंगी और इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में हर राईडर की पसंद बना देंगी। रोडस्टर सीरीज़ शहरों और गाँवों, दोनों जगह मोबिलिटी में परिवर्तन ला देंगी, जो हमारे एंडकेएज के उद्देश्य के अनुरूप है। ये मोटरसाईकल बेहतरीन रेंज, परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता, एफिशियंसी, और टेक्नोलॉजी प्रदान करती हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का इससे उपयुक्त समय कोई और नहीं हो सकता है।’’
रोडस्टर सीरीज़ इनोवेशन और बेहतरीन इंजीनियरिंग के साथ कंपैक्ट डिज़ाईन और एक मॉड्युलर प्लेटफॉर्म के साथ पेश की गई है, जो राईडिंग की हर परिस्थिति में शानदार परफॉर्मेंस, एफिशियंसी और विश्वसनीयता प्रदान करती है। ये मोटरसाईकल मिड-ड्राईव मोटर के साथ आती हैं, जिससे परफॉर्मेंस और सुरक्षा बढ़ती है। रोडस्टर सीरीज़ के पॉवरट्रेन में एक चेन ड्राईव और एक इंटीग्रेटेड एमसीयू दिया गया है, जो शक्तिशाली टॉर्क ट्रांसफर के साथ बेहतर एक्सेलेरेशन और बेहतर रेंज प्रदान करता है, जिससे इसका खर्च काफी कम हो जाता है। कंपनी अपनी रोडस्टर सीरीज़ के साथ मोटरसाईकल में पहली बार फ्लैट केबल लेकर आ रही है। ये केबल पैकेजिंग की एफिशियंसी बढ़ाते हैं, वजन में कमी लाते हैं, और थर्मल परफॉर्मेंस में सुधार करते हैं, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी और विश्वसनीयता बढ़ती है।
रोडस्टर सीरीज़ में अत्याधुनिक मोटरसाईकल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इसमें सिंगल एबीएस के साथ सेगमेंट की पहली पेटेंटेड ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। स्मार्ट मूवओएस 5 में एडवांस्ड रिजनरेशन, क्रूज़ कंट्रोल, और रिवर्स मोड जैसी खूबियाँ हैं। रोडस्टर सीरीज़ का बैटरी सिस्टम सिंगल डिज़ाईन कॉन्सेप्ट के साथ अत्याधुनिक मॉड्युलर डिज़ाईन पेश करता है, जो विभिन्न क्षमताओं के लिए अनुकूलित किया जा सकता है, ताकि ज्यादा सुरक्षित और एनर्जी-एफिशियंट परफॉर्मेंस मिले। इस मोटरसाईकल को आईपी67 वॉटरप्रूफ और डस्ट-प्रूफ सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें एडवांस्ड वायर बॉन्डिंग टेक्नोलॉजी, और आसान मेंटेनेंस के लिए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) दिया गया है। इसमें यूज़र-फ्रेंडली डबल क्रेडल फ्रेम आर्किटेक्चर है, जो काफी मजबूत, लाईटवेट और चुस्त है, जिसे वजन के वितरण के लिए अनुकूलित किया गया है, तथा सेंटर ऑफ ग्रेविटी काफी नीचे दिया गया है ताकि राईडर को ज्यादा स्थिरता, गतिशीलता एवं सुरक्षा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here