Home एजुकेशन पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित

पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित

118 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) की ओर से ‘इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट एंड मशीन इंटेलिजेंस’ विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस बार कॉन्फ्रेंस का यह छठा संस्करण था, जिसमें देश—विदेश के शिक्षाविद, शोधकर्ता और उद्योग जगत के कई विशेषज्ञ एक मंच पर जुटे। इनके द्वारा सूचना प्रबंधन और मशीन इंटेलिजेंस क्षेत्रों की नवीनतम प्रगति पर चर्चा की गई। आई ट्रिपलई, भारत की इलेक्ट चेयर व केआईटीई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर जनरल डॉ. प्रीति बजाज उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि थीं। जीआर फाउंडेशन, अहमदाबाद के निदेशक डॉ. अमित जोशी विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता थे। उद्घाटन समारोह को ट्रिनिटी यूनिवर्सिटी, यूएसए की डॉ. ईवा टुबा; सिंगिडुनम यूनिवर्सिटी, सिनर्जीजा के एआई प्रोजेक्ट के प्रमुख डॉ. मिलन टुबा; ट्रिपल आईटी, नागपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा जैन; मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल; रजिस्ट्रार डॉ. गौतम सिंह; कंप्यूटर साइंस के एचओडी डॉ. अनिल कुमार और कॉन्फ्रेंस की आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रीति बजाज ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट व इनोवेशन को आगे बढ़ाने में इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। डॉ. अमित जोशी ने मशीन इंटेलिजेंस में परिवर्तनकारी नवाचारों और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में बात की। डॉ. मिलन तुबा और डॉ. ईवा तुबा जैसे रिसर्चर्स ने एआई एप्लीकेशंस और रिसर्च पद्धतियों के बारे में बताया।

कॉन्फ्रेंस के तकनीकी सत्रों में डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम सहित अन्य विषयों पर पेपर प्रस्तुत किए गए, जिनके जरिए प्रतिभागियों को इन क्षेत्रों के नवीनतम ट्रेंड्स की जानकारी मिली। डॉ. दिनेश गोयल व डॉ. गौतम सिंह ने रिसर्च के क्षेत्र में पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के निरंतर योगदान और एकेडमिक एक्सीलेंस को बढ़ावा देने के लिए इसके अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया। अंत में डॉ. उदय प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here