Home एजुकेशन पांच दिवसीय एफडीपी सफलतापूर्वक संपन्न

पांच दिवसीय एफडीपी सफलतापूर्वक संपन्न

241 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रबंधन अध्ययन विभाग की ओर से आयोजित पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “वित्तीय योजना एवं निवेश रणनीतियाँ” विषय पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वेल्थ पिरामिड प्रा. लि. के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ओना लाड़ीवाल ने कार्यक्रम के दौरान वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
प्रमुख विशेषज्ञों में सीए पार्थ झावर, संजय झावर और डॉ. वंदना ने अपने गहन अनुभव एवं व्यावहारिक ज्ञान से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। उन्होंने वित्तीय योजना, निवेश रणनीतियों एवं बाजार के मौजूदा परिदृश्यों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में डॉ. सविता चौधरी और डॉ. अतुल गुप्ता ने विशेषज्ञों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें उनके योगदान एवं उत्साह के लिए सराहा। यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक विकास बल्कि शिक्षकों की वित्तीय जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हुआ। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रकार के आयोजन को अपने ज्ञानवर्धन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here