टेकफेस्ट मे दिखी नई तकनीक, सोलो डांस मे नजर आया टैलेंट
पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के सालाना इंटरकोलेजिएट फेस्ट मंथन-2024 के तीसरे दिन हुए विभिन्न आयोजन
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में चल रहे इंटरकालेज फेस्ट मंथन के तीसरे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सोलो डांस, स्क्रैप टू शाइन, टेक एग्जिबिशन, अरबन हाट, ड्रोन रेस, वॉल पेंटिंग, टेक ट्रैक मे स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुति दी। स्टूडेंट्स की ओर से प्रस्तुत किए गए टेक एग्जीबिशन और आरसी रेसिंग में शानदार क्रिएटिविटी की जजेस ने जमकर तारीफ की। स्टूडेंट्स ने शानदार सोलो डांस प्रस्तुति दी और ऑडियंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जजेस के रूप में नितिन, आई यू खान, प्रो. अनुराग शर्मा एवं आकाश ने जज किया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रो. एंजेलिका शर्मा, प्रो. कृष्ण अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
ग्रुप चेयरमैन डा. आनंद पोद्दार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम कॉलेज ग्रुप के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करना है। ग्रुप की वाइस चेयरमैन रूपल पोद्दार ने अतिथियों को कॉलेज की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।