Home एजुकेशन वीजीयू में प्रो. एन. डी. माथुर ने नए प्रेसिडेंट के रूप में...

वीजीयू में प्रो. एन. डी. माथुर ने नए प्रेसिडेंट के रूप में पदभार संभाला

85 views
0
Google search engine

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/शिक्षाविद् एवं अर्थशास्त्री प्रो. एन. डी माथुर ने शुक्रवार को विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आधिकारिक रूप से प्रेसिडेंट का पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करते समय उन्होंने विश्ववि‌द्यालय में नवाचार एवं शोध तथा विद्यार्थियों के हित को अपनी प्राथमिकता में स्थान देने की बात कही, साथ ही वीजीयू को देश के अग्रिम शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में लाए जाने के लिए उपयुक्त प्रयास की भी बात कही। पदभार ग्रहण करते समय विश्वविद्यालय परिवार की और से सीईओ ओमकार बागरिया जी ने खुशी जाहिर की और कहा की प्रो एन डी माथुर का विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में स्वागत है उनका शिक्षा के क्षेत्र में लम्बा अनुभव, इनकी संवेदनशीलता निश्चित तौर पर विश्ववि‌द्यालय को शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।

प्रो. एन डी माथुर शिक्षा के दुनिया में जाना पहचाना नाम है, शिक्षा के क्षेत्र में इनका 46 वर्षों का लम्बा अनुभव रहा है, न केवल भारत में अपितु विदेश में भी अपनी कृतित्व क्षमता से ख्याति प्राप्त है। यू.जी.सी की सैप समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाए प्रदान कर चुके है, प्रो माथुर भारत की कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विश्ववि‌द्यालय में विभिन्न समितियों के सदस्य एवं पूर्व में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के संकायध्यक्ष तथा मनिपाल यूनिवर्सिटी में कला एवं सामाजिक-विज्ञान विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं। शोध-निदेशक के रूप में उनके द्वारा 34 पीएचडी शोधरर्थियों एवं 02 डी.लिट. शोधरती ने अपना शोधकार्य पूर्ण किया। अकादमिक क्षेत्र में इनके द्वारा सैकड़ों की संख्या शोध पत्र एवं स्कोप्स, इंडेक्स जर्नल पब्लिकेशन प्रस्तुत किये गए है, साथ ही इनके द्वारा 10 पुस्तके भी प्रकाशित की जा चुकी है शिक्षा के क्षेत्र में इनके अमूल्य योगदान को देखते हुए विभिन्न मंचो से इन्हें पुरस्कृत किया जा चूका है जिसमे नेशनल एक्सक्ल्लेंस अवार्ड एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनं अवार्ड शामिल है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेसिडेंट प्रो संतोष कुमार, प्रो डी वी भग्वानलूलू एवं कुलसचिव डॉ प्रवीण चौधरी एवं समस्त संकायध्यक्ष, अधिकारी और विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here