Home एजुकेशन पूर्णिमा कॉलेज में आयोजित ‘टेक कनेक्ट—2024’ में तकनीक व नॉलेज का संयोजन

पूर्णिमा कॉलेज में आयोजित ‘टेक कनेक्ट—2024’ में तकनीक व नॉलेज का संयोजन

83 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ राजस्थान में पहली बार आयोजित किए जा रहे अपनी तरह के अनूठे आयोजन ‘टेक कनेक्ट—2024’ में तकनीक व नॉलेज का बेहतरीन संयोजन देखने को मिला। सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस फेस्ट में मेडिकल व हेल्थ, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, हेल्थ, सर्विस सेक्टर, हॉर्टिकल्चर व मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों के 700 से अधिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए।

शुक्रवार को ‘अडेप्टिंग टू ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स: स्किल डेवलपमेंट फॉर एक्सपोर्ट मैनेजर्स’, ‘सर्कुलर इकोनॉमी इन प्लास्टिक्स: डेवलपिंग स्किल्स फॉर सस्टेनेबल प्रेक्टिसेज’, ‘द फ्यूचर ऑफ पेमेंट सिस्टम्स: स्किल डेवलपमेंट फॉर डिजिटल ट्रांजेक्शंस’, ‘द रोल ऑफ रोबोटिक्स इन डिफेंस: स्किल डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन रोबोट कोलोब्रेशन’ विषयों पर पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए। इनके अलावा अन्य सत्रों में ईवी टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, लघु व मध्यम उद्यमों में तकनीक का प्रयोग और इंडस्ट्री 4.0 जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के तहत सीएसआईआर, आईसीएआर, इसरो व डीआरडीओ जैसे राष्ट्रीय संस्थानों की ओर से तकनीकी प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें कई इनोवेटिव मॉडल्स व प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। साथ ही साथ ही स्टूडेंट्स को कुछ प्रमुख इंडस्ट्री एक्सपर्ट व वैज्ञानिकों से साधे रूबरू होने का मौका भी मिला।

पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर (एडमिशन) डॉ. नीरज जैन ने बताया शुक्रवार को अल्फा बीटा स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, डॉल्फिन्स हाई स्कूल, सेंट टेरेसाज स्कूल और तिलक पब्लिक स्कूल के 500 से अधिक स्टूडेंट्स ने टेक कनेक्ट—2024 में प्रोजेक्ट एग्जीबिशन सहित अन्य इवेंट्स में भाग लिया। इसके जरिए उन्होंने आधुनिकतम तकनीकों के बारे में जाना और भविष्य की संभावनाओं से भी रूबरू हुए।

शुक्रवार के समारोह की मुख्य अतिथि एसएमएस हॉस्पिटल की न्यूरोफिजीशियन डॉ. भावना शर्मा मुख्य अतिथि थीं, जबकि राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट शिव चरण गुप्ता गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी प्रो. जे.पी. शर्मा और राजस्थान सरकार के राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पी.आर. शर्मा ने भी अतिथि के तौर पर शिरकत की। अतिथियों ने आधुनिक जीवन में तकनीक की महत्ता को रेखांकित किया और स्टूडेंट्स से अपील की कि वे नॉलेज व तकनीक के जरिए दैनिक जीवन की समस्याओं के नवीन समाधान निकालें। इन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में हरसंभव योगदान देने की अपील भी की।

मेजबान पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ. महेश एम. बुंदेले और विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने टेक कनेक्ट कार्यक्रम के दोनों दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इनके अलावा अलग—अलग क्षेत्रों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। एक्सपो के विजेता प्रोजेक्ट्स के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूर्णिमा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला और फेस्ट की संयोजक डॉ. गरिमा माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि विज्ञान भारती राजस्थान; राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, सीएसआईआर-सीरी—पिलानी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय—कोटा, फोर्टी—राजस्थान और पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा संयुक्त रूप से ‘टेक कनेक्ट—2024’ का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here