Home न्यूज़ पांच दिवसीय उद्यानिकी और मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारम्भ

पांच दिवसीय उद्यानिकी और मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारम्भ

116 views
0
Google search engine

एपीपी एग्रीगेट के प्रशिक्षकों ने किसानों को सिखाया बागवानी के गुर

(अनमोल कुमार) देवघर । दिव्यराष्ट्र/उद्यान विकास योजनान्तर्गत बागवानी और मशरूम उत्पादन के नयी तकनीकी की जानकारी एपीपी एग्रीगेट के प्रशिक्षकों ने देवघर के नौ प्रखण्डो में 545 किसानों को दिया। जिला उद्यान पदाधिकारी, यशराज ने कहा कि फल, सब्जी, मशरूम उत्पादन के साथ साथ नर्सरी के विकास के माध्यम से किसानों को जीवकोपार्जन का रास्ता मिल सकता है। उन्होंने कहा कि समूह में मशरूम उत्पादन कर आपलोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
इस अवसर पर जिला उद्यान कार्यालय के वरीय लिपिक, अशोक कुमार भी साथ थे। दोनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

एपीपी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी और मशरूम के उन्नत खेती की जानकारी किसानों को दी। राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने बीजामृत और जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षकों में पूनम संगा, गजाला परवीन, पुष्पा देवी, सांजो देवी, उपेन्द्र यादव, सरिता देवी, अनोखा देवी, सुनीता देवी आदि ने किसानों को बेहतर प्रशिक्षण दिया।
उद्यान मित्र क्रमशःरंजीत कुमार सिंह, वकील प्रसाद यादव, रमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार तिवारी,, सतीश यादव, धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी प्रशिक्षण के दौरान सहयोग किया और बागवानी की जानकारी दी।

Previous articlethe Agri-Export Guidebook – From Local to Global: The Agri Exporters Roadmap
Next articleVeranda K-12 launches Avinya
Divya Rashtra
ख्यातनाम शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा की प्रेरणा से दैनिक दिव्य राष्ट्र समाचार पत्र समूह की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह जयपुर से दैनिक समाचार पत्र के रुप में प्रकाशित किया जा रहा है और राष्ट्र एवं समाज सुधार की अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है। संपर्क नम्बर:-+91 9660653702, +91 9414050155

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here