Home एजुकेशन पूर्णिमा ग्रुप के 762 फैकल्टी मेंबर्स को उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के...

पूर्णिमा ग्रुप के 762 फैकल्टी मेंबर्स को उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के लिए प्रदान किया गया 1.6 करोड़ का इंसेंटिव

119 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा ग्रुप की ओर से शनिवार को भव्य वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। टीचर्स डे सेलिब्रेशन के तहत हुए समारोह में ग्रुप के 762 फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स को उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के लिए 16 योजनाओं के तहत 1.6 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमेन व पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, पूर्णिमा ग्रुप के निदेशक (इंफ्रा) हरिसिंह शेखावत, पूर्णिमा समूह के डायरेक्टर जनरल एमकेएम शाह, पीसीई के निदेशक डॉ. महेश एम. बुंदेले, यूनिवर्सिटी के प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता, पीआईईटी के निदेशक डॉ. दिनेश गोयल, पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर आर्किटेक्ट राहुल सिंघी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी द्वारा इन्हें सम्मानित किया।

समारोह में पूर्णिमा ग्रुप द्वारा अपने टीचर्स की कड़ी मेहनत को महत्व देने और पुरस्कृत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। इनमें पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के 244, पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) के 233 और पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीई) के 285 सदस्य शामिल हैं।

इस अवसर पर पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमैन शशिकांत सिंघी ने सभी फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स को बधाई देते हुए मूल्यों व नैतिकता के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने की अपील की। आर्किटेक्ट राहुल सिंघी ने मौजूदा 16 प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया और वर्तमान सत्र से दो नई योजनाओं की शुरुआत भी की। उन्होंने एजुकेशन, रिसर्च और स्टूडेंट्स के विकास में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वार्षिक सम्मान समारोह के जरिए पूर्णिमा ग्रुप के एकेडमिक व नॉन—एकेडमिक स्टाफ मेंबर्स के योगदान को प्रोत्साहित किया जाता है। इनमें एकेडमिक परफॉर्मेंस, जॉइनिंग प्रोफेशनल टेक्निकल ऑर्गेनाइजेशंस, पेटेंट एंड कॉपीराइट और कंसल्टेंसी एंड रिसर्च इंसेंटिव कुछ प्रमुख स्कीम्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here