Home एजुकेशन जेईसीआरसी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘परिचय 2024’ से किया फ्रेशर्स का स्वागत

जेईसीआरसी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘परिचय 2024’ से किया फ्रेशर्स का स्वागत

184 views
0
Google search engine

– जेईसीआरसी ने 25 वें बैच का किया स्वागत

– 1350 विद्यार्थियों ने ओरिएंटेशन सेरेमनी में लिया हिस्सा 

जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ जेईसीआरसी कॉलेज में 25 वें बैच के स्वागत में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम “परिचय 2024 ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2500 से अधिक फ्रेशर्स एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत  चेयरमैन, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, ओ पी अग्रवाल, वाइस चांसलर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, विक्टर गंभीर, प्रिंसिपल प्रो. डॉ. विनय कुमार चांदना, और प्रो. डी पी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुई।

जेईसीआरसी अपने 25 साल पूरे करने जा  रहा है, जो की एक गर्व की बात हैं, पिछले 25 वर्षों में, जेईसीआरसी  छात्रों को बेहतरीन अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते आया  हैं। जेईसीआरसी का  लक्ष्य है कि आगे भी छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा और अवसर प्रदान करते रहें, ताकि वे अपने जीवन में सफल हो सके और समाज के निर्माण में योगदान दें।

चेयरमैन, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, ओ पी अग्रवाल ने सभी फ्रेशर्स को बधाई दी और कहाँ जेईसीआरसी पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करने की दिशा में कदम उठाया हैं। और इसका प्रमाण वर्तमान सत्र में शत प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों का आवंटन और जेईसीआरसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नींव रखना हैं।

जेईसीआरसी में 1350 छात्रों ने दाखिला लिया, जो राजस्थान के किसी भी कॉलेज की तुलना में सबसे अधिक प्रवेश है। साथ ही इस वर्ष दोनों जेईसीआरसी के कैंपस में जेईसीआरसी में 8300 छात्रों का दाखिला हुआ हैं जो एक रिकॉर्ड हैं। उल्लेखनीय है कि  कक्षा 12वीं में 79 प्रतिशत या उससे अधिक मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को ही जेईसीआरसी में एडमिशन मिला  हैं।

परिचय के अतिरिक्त, जेईसीआरसी का शैक्षणिक क्षेत्र में सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे करना इस भव्य कार्यक्रम को अधिक खास बनाता हैं। इस उपलक्ष में फेलिसिटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें 15 एकेडमी टॉपर्स एवं 20 वर्षों से अधिक संस्थान में सेवा प्रदान करने वाले 22 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

जेईसीआरसी हमेशा से स्टूडेंट्स की स्किल को निखारने का प्रयास करता आया हैं एवं इसमें सफल भी रहा हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स के एकेडमिक विकास के साथ–साथ सोशल, कल्चरल एवं टेक्निकल कौशल में भी सुधार लाता हैं जो कि स्टूडेंट्स के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए आवश्यक हैं।

जेईसीआरसी वाइस चेयरपर्सन अमित अग्रवाल ने बताया की “आज जब हम 25वें बैच का स्वागत कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह हमारे संस्थान की बढ़ती लोकप्रियता और शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व की बात है, लेकिन इसके साथ ही यह जिम्मेदारी भी आती है कि हमें समाज के लिए कार्य करना है। इसी उद्देश्य से, अगले साल हम जेईसीआरसी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की भी शुरुआत करने जा रहे हैं, जिससे समाज के हर वर्ग को उन्नत चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगी |

जेईसीआरसी वाइस चेयरपर्सन, अर्पित अग्रवाल, ने बताया की जेईसीआरसी की शुरुआत 163 स्टूडेंट्स से हुई और अब 21000 स्टूडेंट्स की फैमिली  हो चुकी  हैं वहीं जेईसीआरसी के प्रथम वर्ष में 74 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था और अब तक हम 2372 विद्यार्थियों का 178 कम्पनीज में प्लेसमेंट कर चुके हैं ये अपने आप में गर्व की बात हैं और ये सब सिर्फ स्टूडेंट्स और उनके माता पिता का हम पर विश्वास हैं जिसकी वजह से हम ये कर पाते हैं |

आने वाले दो दिनों में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित मिश्रा, फाउंडर एंड सीईओ डायनेमिक माइंड्स ग्रुप डॉ. अदिति सिंघल, फाउंडर एंड एमडी विजन मेकेट्रोनिक्स डॉ. राशि गुप्ता, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। साथ ही कॉलेज के छात्र संचालित सोशल, कल्चरल और टेक्निकल क्लब्स के समूह अभ्युदय से फ्रेशर्स का परिचय करवाया जायेगा। कल कार्यक्रम में  सावजी भाई उपस्थित रहकर छात्रों को संबोधित करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here