– पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन समारोह स्पंदन 2024 का भव्य आयोजन। 700 बच्चों को की डिग्री वितरित।
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान , राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, पोद्दार बिज़नेस स्कूल के 700 यूजी, पीजी एवं मैनेजमेंट व डिप्लोमा कोर्सेज के स्टूडेंट्स को मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में शनिवार को डिग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बैच 2022 के बीए, बीएससी,बीबीए,बीसीए, एमसीए, एमएससी, एमबीए , पीजीडीएम समेत अन्य कोर्स के स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की गई। इस दौरान एल्यूमिनी स्टूडेंट्स ने डिग्री ली एवं कॉलेज के साथ बिताए गए अपने महत्वपूर्ण पलों की यादों को ताजा किया। स्टूडेंट्स के एल्यूमिनी क्लब की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पढ़ाई, खेल एवम एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में टॉपर रहे एल्यूमिनीज को एकलव्य, अर्जुन एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायधीश पीएस तोमर ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में पर्पस, डिसिप्लिन, स्वयं को पहचानने की ज़रूरत सुझाई। इसके साथ ही अतिथियों मे कथावाचक प्रियशरण महाराज ने बताया कि शिक्षा भी एक साधना है।आरएसएस के मानसरोवर क्षेत्र प्रचारक सचिन, स्किल बेस्ड हायर एजुकेशन के सौरभ माहेश्वरी, एसई राजेश कालोरिया समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने
बच्चो को अच्छी नौकरी लगने की बधाई दी और बड़े पैकेज की नौकरियों की जानकारी दी वा लगातार स्किल्स को अपडेट के लिए कहा। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ आनंद पोद्दार ने अपने संबोधन में स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज के टाई अप, इंटरनेशनल एक्सपोजर, प्लेसमेंट पैकेज समेत अन्य जानकारियां साझा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज की ओर से किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज की को चेयरपर्सन रूपल पोद्दार ने अतिथियों का स्वागत किया।