Home कला/संस्कृति भव्य होली मिलन समारोह का माथुर सभा, जयपुर द्वारा आयोजन, संगीत और...

भव्य होली मिलन समारोह का माथुर सभा, जयपुर द्वारा आयोजन, संगीत और उल्लास से गूंजा माहौल

106 views
0
Google search engine

भव्य होली मिलन समारोह का माथुर सभा, जयपुर द्वारा आयोजन, संगीत और उल्लास से गूंजा माहौल

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 18 मार्च 2025। हाल ही मैं माथुर समाज के सदस्यों के लिए एक भव्य होली मिलन समारोह का माथुर सभा, जयपुर द्वारा आयोजन होटल सरोवर पोर्टिको, एम.आई. रोड में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सर्व समाज के सदस्य एकत्रित हुए और उल्लासपूर्वक होली का आनंद लिया। सभा के महासचिव डॉ. आदित्य नाग ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर और अवधेश माथुर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मंच संचालन प्रीतिका ने संभाला और कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के होली गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा माहौल नृत्य और गीत-संगीत से गूंज उठा।

इस अवसर पर सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर ने अपने स्वागत भाषण में सभी का अभिनंदन किया और समाज के लोगों का उनपर विश्वास के लिए आभार प्रकट किया। व कहा कि समाज के कल्याण और सहयोग के लिए वे पूर्ण निष्ठा से कार्य करती रहेगीं। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष,  के.एन. माथुर, जनरल अनुज माथुर और पूर्व महासचिव, प्रदीप माथुर और संयुक्त सचिव अवधेश माथुर मौजूद थे। इसके बाद अंताक्षरी प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सभा के कोषाध्यक्ष, हेमेंद्र माथुर ने बताया कि माथुर सभा की समाजसेवा प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए जरूरतमंद कायस्थ परिवारों, विधवाओं और विद्यार्थियों के लिए अनुदान राशि प्रदान की गई। इस सहायता से संगठन की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और धनराशि समाज हित में खर्च की जाएगी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होली थीम पर आधारित हाउसी रहा, जिसका संचालन सांस्कृतिक सचिव, मधु माथुर ने किया। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी होली गीतों पर नृत्य कर भारतीय संस्कृति का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here