पहली बार इनॉर्गल एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड के साथ हुआ भव्य बिब एक्सपो का उद्घाटन
आज बिब कलेक्शन का अंतिम दिन, मैराथन 2 फ़रवरी को
जयपुर, 31 जनवरी। देश की सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व को-पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित होने वाली ‘दौड़ते कदमों का उत्सव..’16वीं एयू जयपुर मैराथन के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, बॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर नेहा भसीन अपनी सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुति देकर रनर्स का जोश बढ़ाएंगी। इससे पहले शुक्रवार को महाराजा कॉलेज ग्राउंड में भव्य बिब एक्सपो का उद्घाटन किया गया।
यह कार्यक्रम इस बार तब खास बन गया, जब पहली बार इनॉर्गल एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड के साथ इसकी शुरुआत हुई। इस परेड में राष्ट्रीय एवं पैरा एथलीट्स, जयपुर धावक, रेस टेक्निकल टीम, रेस मार्शल्स, युवा समूहों और लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाम को रनिंग कम्युनिटी को सम्मानित करते हुए 16 श्रेणियों में तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स दिए गए। बिब कलेक्ट करने का शनिवार को अंतिम अवसर है।
आज के आकर्षण
शनिवार को पेसर्स व एम्बेसडर्स मीट का आयोजन होगा जिसमें रनिंग कम्युनिटी से जुड़ी चर्चाएं, फिटनेस सेमिनार और मैराथन से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले उत्साही धावक अपने बिब एवं रनिंग किट निर्धारित काउंटर से प्राप्त कर सकेंगे।
अवॉर्ड विजेताओं की सूची
* वेटरन रनर्स अवॉर्ड – डॉ.संजय आर्य व कर्नल रवि ढींगरा
* अल्ट्रा मैराथनर अवॉर्ड – सूरज मीणा
* कंसिस्टेंट रनर्स अवॉर्ड – अभिषेक मित्तल, अक्षत गुप्ता, आनंद गुप्ता, दीपक हरितवाल, धर्मेन्द्र कूलवाल, उमेश सैनी, राजेश कौशिक, हिमांशु छाबड़ा, सुरेश तिवारी, गीतांशु अग्रवाल व कर्नल आशीष ढींगरा
* मोस्ट इंस्पिरेशनल रनर्स अवॉर्ड – अरूण सिंह व रेखा विजय
* रनिंग अगेंस्ट ऑल ऑड्स अवॉर्ड – रचना विजयवर्गीय
* मोस्ट इम्प्रूव्ड रनर्स अवॉर्ड – संकेत कादयान, प्रेम राज जोगपाल व मनीष शर्मा
* लाइफस्टाइल रनर्स अवॉर्ड – आशीष बरगोटी, जय कुमार वासवानी व ममता खोड़ा
* बेस्ट डेब्यूएंट रनर्स अवॉर्ड – अजय चौधरी, धारा सिंह चौहान व मुदित तंवर
* रनर्स मेंटोर अवॉर्ड – अमित चतुर्वेदी व रीनू शर्मा
* प्रमोटिंग वेलनेस अवॉर्ड – महेंद्र सिंह राव
* रनिंग फैमिली अवॉर्ड – राजेश नहाटा व ललिता नहाटा और नामा ब्रदर्स
* कोच ऑफ द ईयर अवॉर्ड – रोहन मिश्रा
* बेस्ट ज़ोन अवॉर्ड – महेश नगर जोन
* ब्यूरोक्रेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड – शैलेन्द्र जैन
* हाउसवाइफ रनर अवॉर्ड – रश्मि गोलेचा
* जयपुर फिटेस्ट जिम अवॉर्ड – हेमंत शर्मा (फिटनेस पल्स जिम)
*मैराथन की टाइमिंग -*
* फुल मैराथन (42 किमी) – सुबह 3:00 बजे
* हाफ मैराथन (21 किमी) – सुबह 5:00 बजे
* आवास ग्रीन रन (10 किमी) – सुबह 6:45 बजे
* आईएनए टाइम रन (5 किमी) – सुबह 7:10 बजे
* ड्रीम रन (6 किमी) – सुबह 7:20 बजे
रूट मैप –
मैराथन का रूट अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरू होगा और त्रिमूर्ति सर्किल – बिडला मंदिर – मालवीय नगर पुलिया से बाए मुड़कर , अपैक्स सर्किल से यू टर्न लेकर मालवीय नगर पुलिया होते हुए , वर्ल्ड ट्रेड पार्क , जवाहर सर्किल – बजाज नगर से बाए मुड़कर टोंक रोड पुलिया अंडरपास से मुड़कर वापस जवाहर कला केंद्र से होते हुए अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगा, जिसमे 42 किमी के धावक इस रूट के दो राउंड लगायेंगे। 21 किमी के एक राउंड ,10 किमी के धावक एमएनआईटी से वापस आयेंगे। 5 किमी के धावक गांधी सर्किल से वापस आयेंगे। ड्रीम रन और ॐ वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्ल्ड ट्रेड पार्क समाप्त होगी।
पार्किंग एवं एंट्री –
पार्किंग रामनिवास बाग और रामलीला मैदान में होगी। धावकों की एंट्री न्यू गेट के सामने वाले रामनिवास बाग गेट से होगी।
मेडिकल फेसेलिटी –
धावकों की सुरक्षा जीवन रेखा हॉस्पिटल ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नं 8003399996 जारी किया है। इसके अलावा, मैराथन रूट पर 12 से अधिक मेडिकल सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध होंगी। आयोजन स्थल पर 30 बेड वाला विशेष मेडिकल कैंप होगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे।