Home ताजा खबर स्वच्छता अभियान के तहत आदर्श वार्ड नंबर 75 में नीदरलैंड दूतावास के...

स्वच्छता अभियान के तहत आदर्श वार्ड नंबर 75 में नीदरलैंड दूतावास के अधिकारियों ने किया स्वच्छता निरीक्षण

102 views
0
Google search engine

जयपुर जुलाई 2025.

राजस्थान में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आदर्श वार्ड नंबर 75 में स्वच्छता निरक्षण किया गया। इस निरीक्षण में नीदरलैंड दूतावास से अन्नेलीन डी रुइटर (आरवीओ) और जैकलिन  एकार्ट (आरवीओ) नीदरलैंड  और उनके साथ नीदरलैंड दूतावास, दिल्ली  से कु.प्रिया जोशी , श्रीमान जेरून (वेस्ट नीदरलैंड), श्रीमान सौरभ अग्निहोत्री सीओओ ट्रस्ट ऑफ़ पीपल शामिल रहे ।

चेयरमैन भारती लख्यानी (वार्ड नंबर 75) , स्वच्छ भारत मिशन जिला संयोजक मुकेश लख्यानी (जयपुरशहर) और योगेश शर्मा सिटी लीड,विकास समिति सेक्टर 10 के नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आदर्श वार्ड 75 में पार्कों में बन रहे खाद का निरक्षण किया गया । विकास समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में वार्ड नंबर 75 को आदर्श वार्ड बनाने मेंक्या क्या समस्या आईं ओर इन समस्याओ का निवारण किस प्रकार किया गया इस विषय पर चर्चा हुई। नागरिक विकास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि चेयरमैन भारती लख्यानी और  फिनिलूप का  सहयोग पूर्ण  रूप से मिला । इसके पश्चात स्थानीय नागरिकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here