Home कला/संस्कृति सामाजिक समरसता गतिविधि जयपुर के अंतर्गत मानसरोवर में महिला भजन प्रतियोगिता का...

सामाजिक समरसता गतिविधि जयपुर के अंतर्गत मानसरोवर में महिला भजन प्रतियोगिता का आयोजन

28 views
0
Google search engine

जयपुर, मार्च, 2025.

आज सामाजिक समरसता गतिविधि​ जयपुर के अंतर्गत श्री हनुमान भक्त मंडल मानसरोवर, जयपुर के तत्वावधान में ​महिला दिवस एवं ​होली के पावन अवसर​ पर मातेश्वरी महादेव मंदिर, मानसरोवरमें महिला भजन प्रतियोगिता का आयोजन​ किया गया। कार्यक्रम संयोजक​ श्री अजय जी ​ने बताया कि इस प्रतियोगिता में​ मानसरोवर एवं पटेलनगर ​की 17 भजन  मंडलियों​ ने  ​भाग लिया एवं बड़ी उत्साह ​के साथ​ भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए ​गये।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ​श्री सतीश जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता ​की और डॉ मधुलता एवं डॉ कुसुमलता कार्यक्रम की मुख्य​ अतिथि रही​। ​इस अवसर पर मुख्य वक्ता ​डॉ मधुलता ने पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला एवं​ हिन्दू धर्म एवं ​संस्कृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए महिलाओं से आगे आने ​के लिए ​आव्हान किया। ​अन्य समसामयिक विषयों ​पर अपने ​उदगार उद्गार व्यक्त ​किये। इस अवसर ​महानगर  समरसता संयोजक महेश भारद्वाज और महानगर कार्यवाह​ श्री दुर्गेशजी, भाग प्रचारक सचिनजी, नगर संघसंचालक श्री शिव कुमार जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे​।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here