Home Tech वी ने राजस्थान के 33 से अधिक ज़िलों में उपभोक्ताओं के नेटवर्क...

वी ने राजस्थान के 33 से अधिक ज़िलों में उपभोक्ताओं के नेटवर्क अनुभव को बनाया बेहतर

0

जयपुर, 4 दिसम्बर, 2024: जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज राजस्थान में अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषण की है। कंपनी ने बताया कि इसने विभिन्न स्पैक्ट्रम बैण्ड्स पर सफलतापूर्वक नेटवर्क अपग्रेड कर लिया है, जिसमें 4000 से अधिक साईट्स पर 900 MHz, 2100 MHz और 1800 MHz शामिल है, इसके साथ अब वी के यूज़र और भी फास्ट डेटा स्पीड एवं उत्कृष्ट इंडोर नेटवर्क का अनुभव पा सकते हैं। कपंनी राज्य के 6500 से अधिक साईट्स को अपग्रेड करने के लिए आगे भी निवेश जारी रखेगी।

वी ने अपने 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने की व्यापक योजनाओं के तहत यह विस्तार किया है। कंपनी ने जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, जोधपुर, चुरू, गंगानगर, भरतपुर, कोटा, दौसा, उदयपुर, अलवर और चित्तौढ़गढ़ सहित राजस्थान के 33 से अधिक ज़िलों में 4G क्षमता में 36 फीसदी बढ़ोतरी की है। हाल ही में वी ने राजस्थान में अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाते हुए 22 वी स्टोर्स, 68 वी शॉप्स और 103 वी मिनी स्टोर्स के माध्यम से अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाया है। राज्य में इसके व्यापक वितरण नेटवर्क में अब 675 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 36000 से अधिक रीचार्ज आउटलेट्स शामिल हैं।

देश भर में 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के प्रयास परिणाम देने लगे हैं, ओपनसिगनल की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। 4G नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट के मुताबिक वी देश भर में 4G नेटवर्क अनुभव में लीडर के रूप में उभरा है। यह देश भर में छह कैटेगरीज़ में विजेता रहा हैः 4G डाउनलोउड स्पीड, 4G अपलोड स्पीड, 4G वीडियो अनुभव, 4G लाईव वीडियो अनुभव, 4G गेम्स अनुभव और 4G वॉइस ऐप अनुभव। इससे स्पष्ट है कि वी के 4G यूज़र अब न सिर्फ सबसे तेज़ 4G स्पीड का लाभ उठा रहे हैं बल्कि लाईव एवं ऑन-डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम्स एवं मोबाइल वॉइस ऐप्स पर ओवर-द-टॉप (ओटीटी) वॉइस सर्विसेज़ में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता का अनुभव पा रहे हैं।

इसके अलावा वी को 21 टेलीकॉम सर्कल्स में ओपनसिगनल के 4G विश्लेषण में क्षेत्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। राजस्थान में इसे 4G वॉइस ऐप अनुभव के टॉप प्रदाता के रूप में सम्मान दिया गया है। 4G वॉइस ऐप अनुभव मीट्रिक 4G यूज़र्स द्वारा ओटीटी वॉइस ऐप्लीकेशन्स जैसे व्हॉट्सऐप, स्काइप, फेसबुक मैसेंजर और टेलीकॉम नेटवर्क के 4G नेटवर्क पर इंटरैक्शन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है।

इस विकास पर बात करते हुए अभिजीत किशोर, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वी ने कहा, ‘‘हमें टॉप 4G प्रदाता के रूप में मान्यता मिलना यूज़र्स को उत्कृष्ट गण्ुवत्ता की सेवाएं एवं कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राजस्थान हमारे लिए प्राथमिकता है और आने वाले समय में भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश करते रहेंगे कि उपभोक्ता सर्वश्रेष्ठ अनुभव और सेवाओं का लाभ उठा सकें। आज के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए वी ऐप सेवाओं की व्यापक रेंज लेकर आता है, जिसमें गेम्स, एंटरटेनमेन्ट, युटिलिटी बिल का भुगतान आदि शामिल हैं।’ अभिजीत ने कहा।

वी की डिजिटल पेशकश का अभिन्न हिस्सा वी ऐप यूज़र्स को 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स, वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) कंटेंट, लोकप्रिय गेम्स जैसे फ्री फायर एवं कॉल ऑफ ड्यूटी, यूटिलिटी सेवाओं जैसे बिजली, पानी एवं एलपीजी के भुगतान, फास्टैग रीचार्ज आदि का एक्सेस देता है। वी अपनी पेशकश के साथ उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर इनोवेट करता है जैसे वी हीरो अनलिमिटेड प्लान जो अनलिमिटेड नाईट-टाईम (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा रोलओवर और फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स के साथ स्ट्रीमिंग के फायदे देता है। कंपनी अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए ‘चूज़ यॉर बेनेफिट्स’ की पेशकश भी लेकर आई है, जहां उपभोक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार अतिरिक्त फायदों के विकल्प चुन सकते हैं।

हाल ही लाए गए कुछ ऑफर्स हैं:
o वी गारंटी प्रोग्राम जिसमें वी के यूज़र को 1 साल की अवधि के लिए 130 Gठ गारंटीड अतिरिक्त डेटा मिलता है, लगातार 13 बार रीचार्ज करने पर हर 28वें दिन उनके अकाउंट में 10 Gठ डेटा क्रेडिट हो जाता है। यह ऑफर वी के उपभोक्ताओं के लिए वैद्य है जिनके पास 5G स्मार्टफोन है या जिन्होंने हाल ही में रु 299 के डेली डेटा अनलिमिटेड पैक के साथ नए 4G स्मार्टफोन पर अपग्रेड किया है।
o वी मुवीज़ टीवी एकमात्र ऐप है जिसके द्वारा वी के यूज़र मोबाइल एवं टीवी पर 13 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स तथा अन्य कंटेंट लाइब्रेरीज़ का कॉम्प्लीमेंटरी एक्सेस पा सकते हैं, यह सुविधा प्रीपेड यूज़र्स के लिए मात्र रु 202 और पोस्टपेड के लिए रु 199 पर उपलब्ध है।
o वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप अब एक ही सब्सक्रिप्शन में 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और 350 लाईव टीवी चैनलों तक का एक्सेस देता है। इसमें नए लॉन्च किए गए तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स हैं- रु 248 प्रति माह पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी प्लस, रु 175 प्रति माह पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी सुपर और रु 154 प्रति माह पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी लाईट।
o ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता को देखते हुए, वी अपने बंडल्ड प्लान्स का विस्तार कर रहा है। वर्तमान में यह एमज़ॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5 और सननेक्स्ट के साथ ओटीटी के फायदे देता है, जल्द ही ऐसी अन्य साझेदारियों की भी योजना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version