नेशनल, 30 अक्टूबर, 2024 : जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदता वी ने आज टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म सननेक्स्ट के साथ नई साझेदारी की घोषणा की है, जो सात भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड, बंगाली, मराठी और हिंदी में दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों, एक्सक्लुज़िव सीरीज़, टीवी शोज़, लाईव टीवी आदि की समृद्ध लाइब्रेरी लेकर आएगा।
सननेक्स्ट के प्रीमियम कंटेंट को अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के रु 248 और रु 154 प्रति माह पर क्रमशः वी मुवीज़ एण्ड टीवी प्लस और लाईट पैक में शामिल किया गया है। इस एडीशन के साथ यूज़र अन्य टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे डिज़नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, ज़ी5, मनोरमा मैक्स आदि के साथ सननेक्स्ट का एक्सेस पा सकेंगे। वी मुवीज़ एण्ड टीवी प्लस पैक के द्वारा उपभोक्ता ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स पर बचत के फायदे पा सकेंगे, साथ ही उन्हें अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने और हर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग से भुगतान करने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।
हाल ही में फिक्की-ईवाय द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार 2023 में रीजनल ओटीटी कंटेंट वॉल्युम 52 फीसदी था जबकि हिंदी भाषा का कंटेंट 48 फीसदी पर था। ये आंकडे ़बड़ी संख्या में दर्शकों को लुभाने के उद्देश्य से नेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्षेत्रीय भाषा के कंटेंट के बढ़ते महत्व को दर्शाते हैं। वी अपने उपभोक्ताओं को प्रीमियम रीजनल ओटीटी पेशकश उपलब्ध कराने तथा इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए अधिक से अधिक दर्शकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वी मुवीज़ एण्ड टीवी पोर्टफोलियो को उपभोक्ताओं की विभिन्न पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जैसे बंगाली कंटेंट के लिए क्लिक, पंजाबी कंटेंट के लिए चौपाल, मलयालम के लिए मनोरमा मैक्स तथा कन्नड कंटेंट के लिए नम्माफ्लिक्स। सननेक्स्ट के साथ साझेदारी में वी के यूज़र सननेक्स्ट पर रीजनल फिल्में, शोज़ और लोकप्रिय टाइटल्स का लुत्फ़ उठा सकेंगे जैसे रजनीकांत की अन्नात्थे, विजय की बीस्ट, धनुष की थिरूचित्रांबलम, डॉक्टर, रवि तेजा की ईगल। इसके अलावा वे छह विभिन्न भाषाओं में टीवीज़ शोज़ का आनंद उठा सकेंगे, जिनमें लोकप्रिय शोज़ जैसे कायल, सिंगापेन्ने, राधा, नंदिनी का प्रतिशोध और संत गजानन आदि शामिल हैं।
सननेक्स्ट के साथ साझेदारी में वी मुवीज़ एण्ड टीवी रीजनल एंटरटेनमेन्ट के नए विकल्प लेकर आएगा, जिससे उपभोक्ता एक ही ऐप पर, एक ही सब्सक्रिपशन के ज़रिए विभिन्न भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के कंटेंट का आनंद उठा सकेंगे।