Home बिजनेस मैटर ने जयपुर में नया एक्सपीरियंस हब लॉन्च कर राजस्थान में बढ़ाया...

मैटर ने जयपुर में नया एक्सपीरियंस हब लॉन्च कर राजस्थान में बढ़ाया कदम

0

पिंकसिटी में लॉन्च हुआ मैटर एक्सपीरियंस हब – ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अत्याधुनिक, इंटरैक्टिव रिटेल अनुभव

• भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक मैटर एरा, अपनी अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन परफॉर्मेंस से ग्राहकों को लगातार कर रही है आकर्षित

जयपुर – इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी और सस्टेनेबल एनर्जी इनोवेशन में अग्रणी मैटर ग्रुप ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने नवीनतम मैटर एक्सपीरियंस हब के शुभारंभ की घोषणा की है। यह नया केंद्र 6, गोपाल बाड़ी, अजमेर रोड पर स्थित है, जो राजस्थान में मैटर की पहली उपस्थिति है और इसके राष्ट्रीय विस्तार को और मजबूत करता है।

इस विस्तार के पीछे मुख्य कारण है हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती मांग और मैटर की फ्लैगशिप बाइक ऐरा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया। जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों के ग्राहकों को अब अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नजदीक से जानने और अनुभव करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस भव्य उद्घाटन समारोह में मैटर के सीनियर लीडरशिप टीम, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और डीलर पार्टनर ऑटोविस्ता मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के संतोष कुमार सैनी और यश कुमार सैनी शामिल हुए, जो जयपुर हब के संचालन का नेतृत्व करेंगे।

संतोष कुमार सैनी और यश कुमार सैनी ने इस अवसर पर कहा, हम मैटर के साथ साझेदारी कर जयपुर में ट्रांसपोर्टेशन के भविष्य को लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैटर एरा ने ईवी प्रेमियों के बीच व्यापक उत्साह पैदा किया है और हमें विश्वास है कि यह एक्सपीरियंस हब राजस्थान में इलेक्ट्रिक राइडर्स की मजबूत कम्युनिटी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। हमारा उद्देश्य है ग्राहकों को एक बेहतरीन और सुविधाजनक अनुभव देना।

भविष्य की तकनीक से सजा एक्सपीरियंस हब

जयपुर के हृदयस्थल में स्थित यह एक्सपीरियंस हब ‘फिजिटल’ (फिजिकल + डिजिटल) फॉर्मेट पर आधारित है, जो टेक्नोलॉजी और पर्सनलाइज्ड सर्विस का बेहतरीन संगम है। यहां इंटरएक्टिव लर्निंग जोन, ईवी टेक्नोलॉजी शोकेस और लाइफस्टाइल स्पेस मौजूद हैं, जो ग्राहकों को मैटर की स्मार्ट और क्लीन मोबिलिटी के विजन से जोड़ते हैं। ग्राहक चाहें तो सेल्फ-गाइडेड अनुभव ले सकते हैं या विशेषज्ञों की मदद से वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version