Home ताजा खबर मुख्यमंत्री ने सडकों के मरम्मत कार्य के लिए 55 लाख स्वीकृत किए

मुख्यमंत्री ने सडकों के मरम्मत कार्य के लिए 55 लाख स्वीकृत किए

94 views
0
Google search engine

जयपुर ,मई  2025.

आदर्श वार्ड 75 में माननीय मुख्यमंत्री ​की अनुशंसा से सेक्टर 8,10,12 मे ​सडकों  के मरम्मत कार्य के लिए 55 लाख स्वीकृत किए।

चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लख्यानी ने सेक्टर 10 जॉन 101 में भूमि पूजन कर सीसी रोड के कार्य की शुरुआत की।

इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान जयपुर के संयोजक मुकेश लख्यानी, समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह, महासचिव पी के खत्री, वार्ड संयोजक राजीव बत्रा, उपाध्यक्ष हरबंस कथूरिया, कुशल राठौड, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता नागरिक बंधु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here