Home Blog महिला शक्ति को सलाम ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ का महिला उद्यमी सम्मान समारोह...

महिला शक्ति को सलाम ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ का महिला उद्यमी सम्मान समारोह 2025

0

महिला शक्ति को सलाम ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ का महिला उद्यमी सम्मान समारोह 2025

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 24 मार्च 2025 – महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ‘लेट्स ग्रो टुगेदर – महिला उद्यमी सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन जयपुर में वैशाली नगर स्थित ग्लॉसमी स्टूडियो में किया गया। आयोजन की संयोजक, डॉ. मेघा शर्मा (संस्थापक, वेडवाह और ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव) ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माइक्रोब्लेडिंग विशेषज्ञ, पारुल बंसल और मिसेस राजस्थान 2019 आकृति शर्मा का सिंगिंग, फोक और क्लासिकल डांसिंग पर विशेष सत्र रहा।

इस आयोजन में जयपुर के विभिन्न उद्योगों की 11 महिला उद्यमियों, इनोवेटर्स और बिजनेस लीडर्स को सम्मानित किया गया जिनमें शुदीपा ओली; पारुल बंसल; आस्था माथुर; सिद्धि गुप्ता; अबीर माथुर; कीर्ति जैन; आयुषी शेखावत; ममता मोट; प्रीती गोयल; सारिका कुमत और नूतन चौहान शामिल थे। कार्यक्रम में जयपुर में पहेली बार होने वाला इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड और लेट्स ग्रो टुगेदर टॉक शो विद एंट्रेप्रेनुइर्स के पोस्टर का विमोचन भी किया। इसके अलावा लेट्स ग्रो टुगेदर की कार्यकारिणी में ललिता कुच्छल को संरक्षक; दीप्ति चौधरी सैनी को ब्रांड एंबेसडर; एंकर प्रीति सक्सेना को ब्रांड फेस; आरजे देवांगना को ब्रांड आइकन और रानू नैथनी श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ सलाहकार नियुक्त की गए हैं।

आयोजन की थीम “युवा उद्यमियों को प्रेरित करना: डिजिटल युग में नवाचार और वृद्धि” था जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद, अपने विचार प्रस्तुत करने और व्यावसायिक साझेदारी के अवसरों का लाभ मिला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version