Home Blog भगवान महावीर के सिद्धांतों से अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान संभव –...

भगवान महावीर के सिद्धांतों से अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान संभव – आचार्य लोकश

0

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन…….

जैन जीवन शैली अपनाने से अनेक बीमारियों का समाधान संभव – डा. डी. सी. जैन…….

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान – डा. वंदना तलवार……

नई दिल्ली: दिव्यराष्ट्र/अहिंसा विश्व भारती एवं वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग अस्पताल एवं श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव संबोधित किया| एक दिवसीय महोत्सव शुभारंभ भगवान महावीर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ | समारोह में भारत सरकार में पूर्व डायरेक्टर ऑफ जनरल हेल्थ सर्विसिस डा. डी.सी. जैन, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. वंदना तलवार एवं प्रधानाचार्य डा. गीतिका खन्ना ने वक्तव्य दिये| इस अवसर पर सरहनीय योग्यता प्राप्त छात्रों एवं नर्सों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया |
आचार्य लोकेश ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महावीर दर्शन वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गए है उनको अपनाकर अनेक वैश्विक समस्याओं जैसे जलवायु परिवर्तन, असमानता, युद्ध, हिंसा, का समाधान संभव है| आचार्यश्री ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों में विज्ञान एवं अध्यात्म का अद्भुत समन्वय है| दोनों मानव जीवन के अभिन्न अंग है, जिनको अपनाने से संतुलित जीवन का निर्माण संभव है |
मुख्य वक्ता डा. डी.सी. ने कहा कि एवं जैन जीवन शैली अपनाने से अनेक बीमारियों का समाधान संभव है| मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेवारी एक अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्धांत है जिसका पालन करना स्वस्थ लाभ की ओर पहला कदम है | स्वस्थ एवं भोजन का सीधा संबंध है शुद्ध, स्वच्छ, निर्मल एवं समय पर भोजन करने से तन स्वस्थ रहता है और मन शीतल होता है|

मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. वंदना तलवार ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक शुभकामनायें देते हुये कहा कि पिछले कई दशकों से सफदरजंग अस्पताल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहे है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version